धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग ने आयोजित किया ‘अल्केमी ‘*

बीआईटी सिंदरी के धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग ने 3 दिसंबर को अपने वार्षिक ‘अल्केमी’ पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन कर छात्रों के नवोन्मेष को एक मंच प्रदान किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों ने ‘अगली पीढ़ी की बैटरी प्रौद्योगिकी में धातुओं की भूमिका’ और ‘ई-कचरे से धातु पुनःप्राप्ति’ जैसे अत्याधुनिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपने शोध कौशल को प्रदर्शित किया बल्कि एक सतत भविष्य के निर्माण में धातुकर्म अभियंत्रण की भूमिका को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एन. रॉय के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें डॉ. ए.के. रजक, डॉ. संग्राम हेम्ब्रम, डॉ. नंद किशोर, प्रो. मो. इजहार हुसैन, डॉ. सुमित शर्मा, प्रो. कृति माधवी, प्रो. बाबुल दास और प्रो. मोनिका गौतम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रतिभागियों ने अपने नवाचार और तकनीकी कौशल से सभी को प्रभावित किया, जिससे उनके शैक्षणिक और औद्योगिक संभावनाओं का परिचय मिला। इस प्रतियोगिता में अन्य शाखाओं के छात्रों ने भी भाग लिया, जो कार्यक्रम को और अधिक विविध और समृद्ध बनाने में सहायक रहे।
‘अल्केमी’ प्रतियोगिता विभाग के उस लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक कदम है, जिसमें वह छात्रों को देश के भविष्य के इंजीनियरों के रूप में तैयार करना चाहता है।