निराला इलेवन धनबाद ने जूनियर सहारा टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया*

*निराला इलेवन धनबाद ने जूनियर सहारा टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया*

*स्वः एसएन भट्टाचार्य क्रिकेट टूर्मानेंट 2025 संपन्न*

*धनबाद:* कतरासगढ़ रेलवे मैदान में आयोजित स्वर्गीय सत्यनारायण भट्टाचार्य क्रिकेट टूर्मानेंट 2025 का फाईनल मुकाबला निराला इलेवन वनाम जूनियर सहारा के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निराला इलेवन 10 ओवर में 6 विकेट खो कर 167 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी जूनियर सहारा की टीम 4 विकेट गंवा कर 133 रन ही बना सकी. इस तरह से निराला इलेवन 33 रन से मैच जीत कर टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हीरा कुमार बने. जो 19 बॉल पर 69 रन बनाया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अमित मिश्रा को मिला. फाइनल मैच से पहले दूसरा सेमी फाईनल हुआ. जिसमें निराला इलेवन ने 10 ओवर में 199 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी जूनियर सहारा टीम 39 रन से पराजित हो गयी. इसी जीत के साथ निराला इलेवन फाइनल में प्रवेश किया था. मैच के अंपायर श्रीराम दुबे एवं पंकज तिवारी थे. जबकि स्कोरर सानू खानी थे. अतिथियों को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. टुर्नामेंट की सफलता आयोजन कमेटी ने टूर्नामेंट के संयोजक उमेश श्रीवास्ता को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
उपविजेता टीम को उपस्थित अतिथियों ने रनर ट्रॉफी एवं विजेता टीम को कतरास थाना प्रभारी आशीत कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया.
मौके पर अतिथि के रूप में एलएन भट्टाचार्य, कतरास थाना प्रभारी आशीत कुमार सिंह, आर्य व्यायाम शाला के संस्थाक दुर्गा राम , 99 ग्रुप के हेड अमित रंजन, धनबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव उत्तम विश्वास, धनबाद DCA के उपध्यक्ष मनोज सिंह, वरीय अधिवक्ता सोमनाथ चक्रवर्ती, सोमनाथ चौधरी, झारखंड बार एसोसियेशन के सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार उत्तम मुखर्जी, जयदीप बनर्जी , निरज सिंह, इंद्र दीप चटर्जी, राजकुमार तिवारी, आशीष तिवारी
वार्ड 2 पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, समाज सेवी चुन्ना यादव, विकास बजरंगी, टूर्नामेंट के अध्यक्ष अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, संयोजक पत्रकार उमेश श्रीवास्तव एवं आयोजन समिति के सचिव अधिवक्ता राजेश झा, कोषाध्यक्ष रंजीत रवानी, मैच संचालक शम्मी सिंह, न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा, पत्रकार दीपक गुप्ता, मो बाबला मो अमान विष्णु चौरसिया प्रभात मिश्रा विक्की सिंह मो मेहबूब मो आमान राकेश सिंह, सौरभ रवानी, रवि कुमार, पत्रकार दीपक गुप्ता, गौरव रवानी, शुभम शर्मा, छोटू शर्मा, दिलीप दसौंधी विनय दसौंधी अजित कुमार, अनुज सिंह, छोटे ठाकुर, बिट्टू शर्मा, चीकू, राजू पासवान, विजय पासवान रवि रविदास डीडी आदि मौजूद थे. कल के मैच में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000