गरीब मजदूर एवं   बस के ड्राइवर को काम से निकला गया है । चासनाला कोलवरी में 19 फरवरी2025 बुधवार समय 10:00 दिन चासनाला कोलवसरी में बंदी देखने को मिला।

गरीब मजदूर एवं

बस के ड्राइवर को काम से निकला गया है ।

चासनाला कोलवरी में 19 फरवरी2025 बुधवार समय 10:00 दिन चासनाला कोलवसरी में बंदी देखने को मिला।

को यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के बैनर के तले शेल के स्कूल बस चालक एव गरीब मजदूर लेबर के द्वारा चक्का जाम ड्राइवर एवं लेबरों का सेल मेजरमेंट, ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहना है कि हम लोग 12 साल से स्कूल बस चला रहे हैं और हम लोग को अचानक कार्य से हटा दिया गया और नए लोगों को बहाल कर लिया गया वही ड्राइवर और लेबर का कहना है कि हम लोग को डेली दैनिक मजदूरी 776रूपया बस ड्राइवर का मजदूरी देती है 776रुपया मे से 270 रुपया ठेकेदार के द्वारा ले लिया जाता है वही लेबर का 500 रुपया मजदूरी में से 150 रुपया ले लिया जाता है यह सब सेल के ठेकेदार और सेल के मेजरमेंट के दोनों के मिली भगत से लिया जाता है बैठाये गए कुल आठ ड्राइवर, लेबर है ड्राइवर लेबर का कहना है हम लोगों को बिना सूचना दिए मेजरमेंट और ठेकेदार हम लोग को बैठा दिया गया काम से और नए लोगों को बहाल कर लिया गया इसके कारण हम लोग अनिचित कालीन हड़ताल कर रखे हैं वही ड्राइवर और लेबर का कहना है मेजरमेंट को आदेश दिया गया है ठेकेदार के ऊपर कारवाई करने की लेकिन मेजरमेंट कार्रवाई करने में आना -कानी कर रही है वही एक लेबर फोटू अंसारी का कहना है कि इनको काम से बैठा दिया गया और एक महीना का वेतन और बोनस नहीं दिया गया है वही मेजरमेंट का कहना है कि इन लोगों को ठेकेदार के अंदर से रखा गया था ठेकेदार ही बता सकता है कि इन लोगों क्यों हटाया गया है वही ड्राइवर, लेबर का कहना है कि बिना नोटिस दिया गया हम लोग को काम से हटाया गया है अईसे भ्रष्ट अधिकारी को यहां-वहां से निलम्बित

करो जब तक हम गरीब लोगों की मांग पूरी नहीं हो तब तक चक्का जाम रहेगा लगता है कि मुझे ऊंची अधिकारियों का चनाअमृत भोग परसाद के रूप दिया गया है। अधिकारी बारिक श्रीवास्तव मीडीया को बेयान देने से ईधर उधर कतराते नजर आऐ कहा कि हम बेयान नहीं देंगे इस में विशाल कुमार, मोहम्मद अकबर अनेक लोग काफी संख्या में उपस्थित थे ।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000