कतरास/ जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत श्यामबाजार 6 नंबर बस्ती में अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने

कतरास/ जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत श्यामबाजार 6 नंबर बस्ती में अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर सीआईएसएफ (CISF) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुहानों को भरवा दिया।
श्यामबाजार 6 नंबर बस्ती में पिछले कुछ दिनों से अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने जमीन में मुहाने बना लिए थे। इस अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और मुहानों को भरवाकर अवैध खनन को बंद कराया। जिससे स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला खनन से क्षेत्र में प्रदूषण और खतरा बढ़ गया था.