कौन एनजीटी क्या एनजीटी चलती है अवैध कोयला माफिया की बोली।

झरिया थाना क्षेत्र में नहीं थम रहे अवैध कोयला की चोरी पुलिस प्रशासन रोकने में असमर्थ। धनबाद एसएसपी महोदय को कोयला माफिया द्वारा बदनाम करने में लगे हुए हैं।

कौन एनजीटी क्या एनजीटी चलती है अवैध कोयला माफिया की बोली।

झरिया क्षेत्र के लोदना रक्षा काली के पास से रोजाना हो रहे कोयले के अवैध कारोबार ।

बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने झारखण्ड डीजीपी को पत्र लिखकर कहा की सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि झरिया क्षेत्र के लोदना रक्षा काली के पास से रोजाना हो रहे कोयले के अवैध कारोबा , मौत के खदान के तीन सौदागर सौरव सिंह सुनील चौहान और गुड्डू खान डंके की चोट पर कर रहे कोयले की चोरी। की कोयलांचल में कोयला माफिया इन दिनों इस कदर हावी है की अपने स्वार्थ के लिए मजदूरों के साथ करते है मौत के सौदा । लगातार हो रही भारी वारिश से खदानों में पानी भर गया है । वैसे स्थिति में मौत के खदान के तीन सौदागर कोयला माफिया सौरव सिंह सुनील चौहान और गुड्डू खान डंके की चोट पर मजदूरों से करवाते है कोयले की कटाई ऐसे में कोई बड़ी घटना घटे तो इसका जवाबदेही कौन होगा । किसी की क्या मजाल जो इनके खिलाफ कुछ भी बोले ।आपको बताते चले की कोयला की अवैध कारोबार में ये तीन ऐसे नाम और उभर कर सामने आया है । जिसे मौत के सौदागर के नाम से जाना जाता है । ये तीनो की जोड़ी इन दिनों झरिया क्षेत्र के लोदना रक्षा काली के पास से रोजाना कर रहे कोयले के अवैध कारोबार

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000