जिला धनबाद परिषद के पूर्व अध्यक्ष पर मारपीट का लगा आरोप

जिला धनबाद परिषद के पूर्व अध्यक्ष पर मारपीट का लगा आरोप
जिला परिषद धनबाद के पूर्व अध्यक्ष रोबिन गोराई विवादों में आ गए हैं। कलियासोल के रहने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सकीर खान का आरोप है कि मजदूरी का पैसा मांगने गए लोगों के साथ गोराई ने मारपीट की है. साथ ही घायलों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी भी कराई है। गांधी सेवा सदन में पत्रकार वार्ता में सकीर ने कहा कि पुलिस रोबिन गोराई के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करे। उन्होंने बताया घायलों की स्थिति चिंताजनक है. सकीर खान का कहना है कि जिन दो मजदूरों की पिटाई की गई दरअसल वे रोबिन गोराई से अपना बकाया पैसा मांगने गए थे. जिन्हे रोबिन गोराई व उसके समर्थकों ने मजदूरों के साथ मारपीट की.सकीर खान का कहना है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो निरसा का चक्का जाम किया जायेगा.
सकीर खान,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य।