हमे भी खाटू जाना है… हमे भी खाटू जाना है…,लेके हाथों निशान,दीवाना खाटू चला… भजनों पर श्रद्धालु नचाते झूमते चल रहे थे।

,
हमे भी खाटू जाना है… हमे भी खाटू जाना है…,लेके हाथों निशान,दीवाना खाटू चला… भजनों पर श्रद्धालु नचाते झूमते चल रहे थे।

श्री श्री श्याम सेवा समिति ने निकाली , 12वा भव्य 101 निशान के साथ शोभायात्रा निकाला गया,

राजेश अग्रवाल संग पत्नी सुनैना अग्रवाल ने पहला निशान उठाया,

, सिंदरी , शुक्रवार को गौशाला दुर्गा मंदिर प्रांगण से श्री श्री श्याम सेवा समिति सिंदरी सदस्यो द्वारा आयोजित १२वा श्री श्याम निशान शोभा पद यात्रा का…
शुभारंभ सभी धार्मिक अनुष्ठान पुजारी रामचंद्र के द्वारा संपन्न कर श्री श्याम निशान की पूजन विधीवत संपन्न करा यजमान राजेश अग्रवाल संग पत्नी सुनैना अग्रवाल ने पहला निशान उठाया, उसके पश्चात सेंकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष बच्चे सभी श्याम भक्तजन हाथो में निशान लिए “हारे का सहारा श्री श्याम बाबा है हमारा” जय श्री श्याम” के गगन भेदी जयकारा के साथ नाचते झूमते,अबीर गुलाल खेलते, पद यात्रा करते हुए झरिया लाल बाजार स्थित श्यामधाम में पुजारी कैलाश पांडेय अपने सहयोगियों,मंदिर कमिटी के सहयोगियों द्वारा हर श्याम प्रेमी का निशान बाबा को निशान अर्पित कराया,
सभी श्रद्धालु गण श्याम की भक्ति में लीन थे,ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो श्याम प्रभु भक्तो के बीच मौजूद होकर भक्तो संग रंग गुलाल से होली खेल रहे हो, पूरा माहौल श्याममय था।
निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं से सुशोभित श्याम बाबा का भव्य दरबार की मनमोहक आकर्षक सजावट, मनमोहक झाकी सहित नाचते गाते बाबा का गुण गान करते श्याम भक्तों के हाथों में बाबा का निशान सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था,
बाबा की दरबार की सजावट समिति के सदस्यों संग राजू माली का सहयोग रहा,
रास्ते भर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं को जल पान, फलाहार, चाय नाश्ता,प्रसाद की समुचित व्यवस्था कर रखी थी,समिति के सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित कर धन्यवाद दिया
श्री श्याम भक्तों द्वारा बाबा के दरबार में जगह जगह श्याम बाबा की आरती की गई,रंग गुलाल, पुष्प की वर्षा कर आतिशबाजी की गई, श्री श्याम निशान लिए भक्तों का भी खूब आदर सत्कार सेवा किया,
आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति सिंदरी सदस्य,पूरे रास्ते प्रशासन का सहयोग, महिला समिति एवम समाजिक संगठन, कार्यकर्ता जूटे हुए थे.।
1. राजेश अग्रवाल:- श्याम बाबा हारे के सहारे है बाबा के चरणों में निशान अर्पित करने से सारे बिगड़े काम बन जाते है.
2. रामनिवास अग्रवाल:-समय समय बाबा का अनुष्ठान होने से बाबा मनोकामना पूर्ण करते है
3. राहुल अग्रवाल:- धार्मिक अनुष्ठान से सारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
4. प्रदीप करीवाला:तीन बाण धारी बाबा के भक्तों पर विशेष कृपा होती है,उनका हर काम आसानी से हो जाता है।
5. रेशमी अग्रवाल:समय से पहले ओर भाग्य से ज्यादा सिर्फ बाबा श्याम ही दे सकते है ।
6. सीमा अग्रवाल:बाबा श्याम हर संकट को दूरकर भक्तों की खाली झोली खुशियों से भरते है
7. मनोज अग्रवाल:-बाबा के चरणों में निशान चढ़ाने से बाबा सभी संकट को काट देते है।
..
आयोजन को सफल बनने हेतु जन अधिकार मंच अध्यक्ष रंजीत कुमार, सोनु सिंह, गोवर्धन मंडल, कर्ण महतो, रामनिवास अग्रवाल,सुभाष गोयल,राजेश अग्रवाल,पवन अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,रमेश शर्मा,प्रदीप करीवाला,प्रकाश अग्रवाल,अशोक गोयल,मेघराज गुप्ता,अशोक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,कुणाल, करण चौहान,शैलेश गोयल,पिंटू अग्रवाल,राजेश गोयल,श्यामसुंदर अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल,श्यामसुंदर अग्रवाल,आतिश गर्ग,आत्माराम करीवाला,अशोक गोयल,अमित अग्रवाल,मंजू देवी,सीमा अग्रवाल,कुसुम गोयल,नीलम गोयल,किरण करीवाला,लीलावती देवी,रेशमी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल, अन्य सभी सदस्य जुटे हुए है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000