बलियापुर अंचल अंतर्गत सभी कृषक मित्रो के साथ क़ृषि सम्बंधित योजनाओ एवं कार्यों के सम्बन्ध में हुई बैठक।

बलियापुर अंचल अंतर्गत सभी कृषक मित्रो के साथ क़ृषि सम्बंधित योजनाओ एवं कार्यों के सम्बन्ध में हुई बैठक।
आज बलियापुर अंचल सभागार में अंचल अधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिंह के अध्यकक्षता में बलियापुर के सभी कृषक मित्रो क़ी एक बैठक हुए जिसमे मुख्य रूप से कृषक मित्रो के सभी कार्य जैसे बीज वितरण, के.सी.सी फार्म भरना, मिट्टी जाँच, पी एम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा, खाद वितरण, क़ृषि ऋण माफ़ी, सूखा राहत, धन अधिप्राप्ति, क़ृषि यंत्र वितरण, पशु गणना, किसानो को बीज प्रत्यक्षण करना, मनरेगा योजना, जैविक खेती इत्यादि कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लिया गया एवं सभी योजनाओं में वैसे योग्य लाभुकों को लाभ मिल पाए साथ ही योग्य लाभुकों को क़ृषि कार्य में कृषक मित्रो द्वारा सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
इस बीच कृषक मित्रो ने अपनी समस्याओ के बारे में भी अंचल अधिकारी को अवगत कराया क़ी उन्हें झारखण्ड सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जो मिलती है वह भी उन्हें एक साल से नहीं मिला है। कृषक मित्रो द्वारा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाने के सम्बन्ध में अंचल अधिकारी बलियापुर को अपना ज्ञापन भी सौपा।