होली को लेकर सिंदरी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक, होली मिलन समारोह किया गया :

होली को लेकर सिंदरी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक, होली मिलन समारोह किया गया :
सिंदरी। सिंदरी थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक सिंदरी थाना एसआई सतीश महतो के अध्यक्षता में हुई।
बैठक में समाज के सम्मानित सदस्यों से होली मिलन समारोह से सम्बंधित जानकारी ली गई। उसके बाद शहर के किसी ऐसे भाग जहाँ उपद्रवी या मनचले आदि के द्वारा राहगीरों को परेशान करने आदि की बात की गई। साथ ही पूर्व की तरह ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है। इतना ही नहीं बल्कि सोसल मीडिया पर अफवाह फैलाने या किसी भी तरह के अनाधिकृत मैसेज को भेजने या शेयर करने से बचने की सलाह दी गई।
श्री महतो ने संदेश दिया कि पर्व खुशी मनाने के लिए होता है, अतः बेवजह नशा कर उसे बर्बाद ना करें, बल्कि परिवार एवं समाज के साथ भाईचारे एवं सौहार्द पुर्वक पर्व का आनंद लें।
श्री महतो ने निर्देश दिया कि सडक पर रफ या रेस में गाड़ी चलाने से बचें।
होली एक ऐसा पर्व है, जो टूटे हुवे रिश्ते को जोड़ता है. होली पर्व में एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं. अगर वैसे शरारती तब को लोग आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम करता है तो थाना में तुरंत सूचना दें कारवाई की जाएगी।
होली के दिन शराब दुकान को बंद रखने तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई।
मौके पर प्रशासनिक अधिकारियो में सतीश महतो, देवचंद हांसदा, विनोद टोप्पो, संजीव कुमार तिवारी के साथ कोंग्रेसी महेन्द्र पाण्डेय, दीपक कुमार दीपू, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, विदेशी सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, ब्रजेश सिंह, प्रशांत पाण्डेय, लोजपा के शैलेंद्र नाथ दिबेदी, भक्ति पद पॉल, जितेंद्र शर्मा, फागु प्रामाणिक गोपाल महतो जाहिद हुसैन जमालउद्दीन पवन शर्मा के अलावा दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे।