हजारीबाग क्षेत्र में गोली लगने से हुई मौत एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की।

हजारीबाग क्षेत्र में गोली लगने से हुई मौत एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की।

एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की शनिवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे ऑफिस जाने के लिए घर से रवाना हुए थे। इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए की जा चुकी है। कुमार गौरव पर कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी जिसकी वजह से उनकी हत्या को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के बाद थाने में मौजूद पुलिस एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। उनकी हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
*ऑफिस जाने के दौरान हुआ हमला*
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे। इसी दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
आनन फानन में उन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गईं। बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल है।
इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए अपराधी द्वारा की जा चुकी है। इसके तार भी लेवी से ही जोड़कर देखे जा रहे हैं। क्योंकि कुमार गौरव पर ही कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी। एसपी अरविंद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद बाबू की हत्या कर दी गई थी। अब कुमार गौरव की हत्या के बाद अधिकारियों में भय का माहौल है। इससे प्रोजेक्ट पर भी असर पड़ सकता है।
पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। वहीं, अरोग्यम अस्पताल में एनटीपीसी कर्मियों ने आक्रोश जताया। साथ ही सुरक्षा को लेकर कई सवाल भी उठाए। पुलिस हत्या के हर पहलु की जांच कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000