छापेमारी करने गये सुरक्षा बलों पर हमला, पत्थर लगने से सिक्योरिटी इंस्पेक्टर घायल*

*छापेमारी करने गये सुरक्षा बलों पर हमला, पत्थर लगने से सिक्योरिटी इंस्पेक्टर घायल*

 

चितरा-जामताड़ा रोड पर सोरेनपाड़ा गांव के पस छापेमारी करने गयी टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया. टीम कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान चला रही है

 

देवघर. चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित बांझीकेन व सोरेनपाड़ा गांव के आसपास छापेमारी करने गयी टीम पर असामाजिक तत्वों के हमला करने का मामला सामने आया है. छापेमारी टीम से मिली जानकारी के अनुसार जब सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की तो अचानक से लाठी, डंडे से लैस लोगों ने हमला करने के लिए दौड़़ाना शुरु कर दिया. छापेमारी टीम में इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ, चितरा पुलिस व जामताड़ा जिला के बिंदापाथर पुलिस कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए पहुंची थी. टीम ने कार्रवाई में लगभग 77 टन अवैध कोयला जब्त किया है.

 

मिली जानकारी के अनुसार कोयला चोरों के भारी संख्या में कोयले को झाड़ियों व अन्य गड्ढों में छूपाकर रखा जाता था, जिसके खिलाफ समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है. छापेमारी अभियान दोपहर से लेकर शाम तक चली. कोयला अधिक मात्रा में होने के कारण जेसीबी मशीन मंगवायी गयी, जिसके बाद वाहनों में लोड कराया गया. इस दौरान भी टीम को कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, अब्दुल समद, सतीश अंबष्ट, सी आई एस एफ इंस्पेक्टर कौशिक सा, एस आई ललित यादव, बिंदापाथर थाना के एस आई जय किरण पासवान व टीम छापेमारी में शामिल थे.

मामला बिगड़ने पर टीम ने हेडक्वार्टर से मंगाया अतिरिक्त सुरक्षा बल

घटना के संबंध में इसीएल के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने बताया कि जब छापेमारी दल के साथ कोयला छापेमारी करने के लिए पहुंची तो सैंकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्व लाठी डंडे से लैस होकर दौड़ाने लगे. इस दौरान उनमें से कई लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे इसीएल के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार जख्मी हो गये. उन्होंने कहा कि ज्यादा संख्या में असामाजिक तत्वों को देखते हुए बिंदापाथर पुलिस को भी सूचना दी गयी, साथ ही हेडक्वार्टर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया. वहीं ज्यादा संख्या में सीआइएसएफ, सुरक्षा बलों व पुलिस को देखते हुए सभी असामाजिक तत्वों के लोग भाग गये.

॰संयुक्त छापेमारी अभियान में 77 टन अवैध कोयला किया जब्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000