झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े होली के नाम पर 20 हजार रुपए रंगदारी

झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत
दिन दहाड़े होली के नाम पर 20 हजार रुपए रंगदारी मांगने आए 10 एवं 12 गुंडे
रोके जाने पर महिला एवं ठेकेदार और उसके मामा के साथ मारपीट किया नहीं देने पर जान से मार डालने
कि मांगने पर नहीं देने के कारन मार पीट किया और लहू लुहान कर दिया कपड़े वगैरा फाड़ दिए वार्ड नंबर 37 भालगढ़ा में पि सि सि पर निर्माण कार्य पथ रंगदारी नहीं देने पर मो० हमीद अंसारी पिता मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी साकिन- ऐना इस्लामपुर झरिया पोस्ट थाना झरिया धनबाद झारखंड का निवासी के साथ करीब 5 से 6 दबंग व्यक्तियों ने मार पीट कि और मार पीट के दरमियान सट् के पोकिट से 12000 रूप्या निकाल लिया और 20000 रूप्या की रंगदारी मांगी। 5 से 6 बोरे सिमेंट भी लेकर भागने में कामयाब रहे। जिनका मोटर साइकिल नंबर JH 10 CE 0122 है। दबंग व्यक्तियों का नाम दिपु कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पिता- स्वर्गीय दामोदर राम , दुसरा सागर तमोली उम्र लगभग 22 वर्ष पिता का नाम मालूम नही, तीसरा परदिप कुमार रवानी उर्फ डिमला उम्र लगभग 35 वर्ष पिता का नाम नहीं मालूम, चौथा कुणाल कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता – विरेन्द्र राम , पांचवां बिक्की रवानी उम्र लगभग 22 वर्ष पिता का नाम मालूम नही, अग्गयात चार से पांच लोग और सामिल थे। ग्राम – माल गोडा 2 नं के रहने वाले हैं। उसके बाद कार्य करने वाली गरीब महिलाएं जो वहीं डेहार हाजरी
पर मजदूरी करती थी उनको भी रोकने पर मार पीट किया। महिलाओं ने कहां कि मैं उन सभी रंगदारी मांगने वालों को पहचान लुंगी। महिलाओं ने मिडिया को बताते हुए कहा कि हम सभी लोग रंगदारी मांगने वाले लोगों को देखने के बाद पहचान लेंगे। ऐसे रंगदारी मांगने वालों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए जांचों उपरांत सही पाए जाने पर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि लोग भविष्य में छोटे बड़े ठिकदारो पर जान लेवा हमला ना हो। इसकी लिखित शिकायत झरिया थाने में दी गई है। अच्छे बेहतर इलाज के लिए जख्मी
मोहम्मद हमिद अंसारी को पीएमसीएच धनबाद भेज दिये गए है।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000