बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीयो

बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीयो का के साथ कोल इंडिया मुख्यालय कोलकता में कोल इंडिया अधिकारियों के साथ हुई है। जिसमे ओबीसी एसोसिएशन के नेतृत्वकर्ता केंद्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव और कोल इंडिया के महाप्रबंधक औधोगिक गौतम बनर्जी अन्य अधिकारी थे ।
इस वार्ता में सीआईएल , बीसीसीएल ,सीसीएल एनसीएल, डब्लूसीएल ,ईसीएल एसईसीएल , एमसीएल अन्य इकाईयो के अध्यक्ष, महासचिव ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को एक मांग पत्र लिखकर अवगत कराया गया । जिस पर कोल इंडिया अधिकारियों ने विचार विमर्श हुआ। वार्ता में कंपनी के सभी कार्यक्रम में एसोसिएशन को शालिम किया जाए, सभी यूनिट में नियुक्त लाइजन अधिकारी को स्वतंत्र रूप से कार्यालय उपलब्ध कराने, प्रतिवर्ष सदस्यता शुल्क की कटौती के लिए नया ऑप्शन फॉर्म भरने की व्यवस्था समाप्त किया जाए, वेलफेयर/सेप्टी बोर्ड व अन्य की बैठक में ओबीसी एसोसिएशन की बैठक अनिवार्य किया जाए, हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक में एसोसिएशन की भागीदारी सुनिश्चित करने, वार्षिक कैलेंडर बनाया जाए, सी आई एल में हुए टीटी टूर्नामेंट में खेल पुरुस्कार अबिलम्ब दिया जाए,
सीएमपीड़ी आईएल मुख्यालय द्वारा विभागीय पदोन्नति में जूनियर का प्रमोशन करते हुए सीनियर कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है मांग पत्र लिखकर देने के बाद भी अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुआ है।
श्री यादव ने कहा कि एजेंडा मीटिंग नही होने से ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों को कंपनी के सुविधा के अनुसार काम नहीं हो रहा है। वर्षो से ओबीसी का प्रोमोशन रुका हुआ है । इसके लिए जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
वार्ता में महाप्रबंधक औद्योगिक गौतम बनर्जी ,सभी यूनिट के लाइनिंग अधिकारी, ओबीसी एसोसिएशन सीएमपीडीआइएल के रामधन यादव, एनसीएल के उपाध्यक्ष राम मनोहर सिंह यादव, सीसीएल के अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रीतम केवट , एसइसीएल प्रभारी ताराचंद यादव, बीसीसीएल के महासचिव भोला यादव, राजेश यादव, अन्य प्रतिनिधि थे । इसकी जानकारी बीसीसीएल प्रभारी व मीडिया प्रभारी राम नारायण ने दी है।