भौरा ओ पी थाना जोरापोखर क्षेत्र अंतर्गत राजन गोप गांजा बेचने वाले भौरा सात नंबर मोड में नाबालिक गरीब बच्ची के साथ दुपट्टा खींच कर हाथा पाई की

भौरा ओ पी थाना जोरापोखर क्षेत्र अंतर्गत
राजन गोप गांजा बेचने वाले भौरा सात नंबर मोड में नाबालिक गरीब बच्ची के साथ दुपट्टा खींच कर हाथा पाई की

घटना 16 मार्च 25
दिन रविवार रात्रि 9 बजें एक 18 वर्ष बच्ची के साथ सुफी साहेला पिता स्वर्गीय शाहीन अंसारी चाचा सिंटू अंसारी साकिन भौरा 7 बी नंबर पोस्ट भौरा जिला धनबाद के रहने वाली है हनुमान मंदिर के समीप गई घर से निकल कर मैंने बिस्कुट खरीदने
दुकान बाजार गई थी उसी क्रम में मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया मेरे सर से दुपट्टा खींच लिया गया
गाली गलौज एवं मारपिट के धमकी दीया गया
मैंने जब शोर-गुल की तो मेरे बीच बचाव करने आए दो लोग अजय रवानी एवं उमेश प्रसाद इस प्रकार है धमकी देने वाले का नाम राजन गोप उम्र लगभग 30 वर्ष पिता स्वर्गीय बैजु गोप है जो भौरा बाजार सात नंबर जिला धनबाद के रहने वाले हैं जो गांजा बेचने
का कार्य करता है और यह दबंग व्यक्ति है मैं ने जिसकी एक इसकी लिखित शिकायत भौरा ओ पी थाना में दी है ऐसे निच व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए मैंने मीडिया के सामने अपना बातों को कहा है ड्यूटी में तैनात थाना में संतोष कुमार साह दरोगा जी ने आश्वासन दिए हैं कहा कि मैं इस पर कार्रवाई करूंगा।
मुझे इसकी लिखे शिकायत मिली है रात्रि करीब 10 बजे रात में।
पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार
गुप्ता कि खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000