बिहार के लॉटरी धंधेबाज की धमक अब झरिया मे… नेतागिरी के आड मे कथाकथित नेता झरिया मे चला रहा नेटवर्क…

बिहार के लॉटरी धंधेबाज की धमक अब झरिया मे…

नेतागिरी के आड मे कथाकथित नेता झरिया मे चला रहा नेटवर्क…

एंकर झरिया : झरिया विधानसभा क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। झारखंड मे लॉटरी के खरीद बिक्री मे प्रतिबंध होने के बावजूद कई अवैध लॉटरी टिकट के सिंडिकेट झरिया कोयलांचल मे सक्रिय है। अब तो नौबत यह आ गई है कि बिहार के बड़े धंधेबाजों की भी नजर झरिया के मासूम भोलेभाले गरीब परिवार को लूटने की बिसात बिछा चुके है। इसमें सबसे बड़ा नाम बिहार का अवैध लॉटरी टिकट धंधेबाज पवन झुनझुनवाला का है। फिलहाल पवन झुनझुनवाला का शागिर्द झरिया के पत्रकारों समेत गणमान्य लोगों को सेट करने मे लगा हुआ है ताकि सब कुछ सेट हो जाए और झरिया कोयलांचल मे पांव जमाया जाए। चर्चा तो यह भी है कि इसमें जेलगौड़ा डिगवाडीह का गणेश बड़ा किरदार निभा रहा है। सूत्रों की माने तो सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त कथाकथित नेता गणेश का प्रत्येक दिन लाखों रुपए के अवैध लॉटरी टिकट झरिया का बबलू सिंह के जरिए विभिन्न चौक चौराहों के गुमटियों और एजेंटों को बेचवाता है। इसमें बबलू सिंह को काफी मोटी आमदनी भी होती है। बबलू सिंह की पहचान झरिया का पुराना लॉटरी विक्रेता के रूप मे है जिसका नेटवर्क काफी मजबूत माना जाता है। झरिया के बाटा मोड स्थित एक सैलून के समीप एक गुमटीनुमा दुकान , चिल्ड्रेन पार्क मोड़ के समीप कई ऐसे जगह हैं जहां रोज अवैध लॉटरी खेलने और खिलाने वालों का मजमा लगा रहता है। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन के मौन रहने के कारण झारखंड सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है। पुलिस को अवैध कारोबारियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे गरीब परिवार को ठगने से बचाया जा सके। बता दे कि झरिया कोयलांचल में लॉटरी का अवैध धंधा काफी जोरो से फल और फूल रहा है, राज्य में लॉटरी पर प्रतिबंध के बाबजूद भी झरिया में कई राज्य के लॉटरी का जाली टिकट छापा और फिर इसे खुलेआम बेचा भी जा रहा है और हजारों वा लाखों रूपए का इनाम लगने का सागबाग दिखा कर क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों को नौकरी पेशा के साथ अन्य लोगो की गाढ़ी कमाई लूटा जा रहा है कई लोग तो लॉटरी लगने के लालच में अपना सब कुछ खो दिया है कुछ माह पूर्व झरिया पुलिस समेत सिंदरी अंचल के पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था समय समय पर छापेमारी अभियान के दौरान लाखों करोड़ो रूपए का जाली लॉटरी भी जब्त किया गया कुछ धंधेबाजों को जैल भी भेजा गया लेकिन फिर कुछ ही दिनों मे अवैध लॉटरी का कारोबार फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000