ईद रामनवमी और सरहुल चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न।

ईद रामनवमी और सरहुल चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न।
सुदामडीह थाना परिसर में शुक्रवार 28 मार्च 2025 को जोरापोखर थाना के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैठक रखी गई डीजे शराब नशीले पदार्थ एवं मनचले लहरिया वाहन चलाने वाले को पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी सुदामडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न।
सुदामडीह क्षेत्र में 1 ईद की नमाज पढ़ने और 2 रामनवमी त्यौहार 3 चैती छठ 4 सरहुल मनाने को लेकर सुदामडीह थाना परिसर मे शुक्रवार को 11 बजे 28 मार्च 2025 को शांति समिति की बैठक आयोजन की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ओमराहुल कुमार सिंह ने बैठक में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अहम फ़ैसले लिए गए। रामनवमी अखाड़े जुलुस में कोई भी व्यक्ति नशा सेंवन के दौरान पकड़े जाने पर रूपये 10,000 के फाइन और बेचने वाला पर भी दस हज़ार कि जुर्माना होना चाहिए किसी भी सार्वजनिक सम्पति की क्षति
नहीं होनी चाहिए डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा । दिन 4 बजे से 8 बजे रात्रि तक अनुमति दिये गए रामनवमी जुलूस निकालने के लिए और नशे में लहरिया कट वाहन चलाने वाले पर शख्त करवाई की जाएगी त्योहार के दिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में सक्रिय रहेगा ताकि किसी तरह की कोई वारदात न हो सके।
त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ न चलाये किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे ऐसा सुचना मिलने पर पहले प्रशासन को सूचित करे। किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पर कानूनी करवाई की जाएगी । बैठक के दौरान थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने सभी को ईद और रामनवमी की शुभकामनायें दी थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया की विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें रामनवमी और ईद त्योहार शांति से मनाये किसी तरह की शिकायत पर खबर करें । मौके पर थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने और शांति समिति के सदस्य लोगों ने कहा कि एक सप्ताह शराब का सेवन बंद कर दिया जाएऔर अखाड़ा समिति को बोला गया कि अपने भोलेनटियर को यूनिफॉर्म दिया जाए इसका एक पहचान हो किसी प्रकार का बात हो हम लोग उसे संपर्क कर पूछताछ करेंगे दस जिम्मेदार व्यक्तियों को आई कार्ड मुहैया की जाएगी थाना परिसर में शांति समिति के बैठे उपस्थित महिला एवं बुजुर्ग नौजवान लोग मौजूद थे। मौसम मोहोन्ती, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार राज कुमार रवानी गौतम कुमार रवानी लक्ष्मण कुमार सिंह पूनम देवी सदर साहब जुबैर खान प्रदीप रवानी पूनम देवी अभिषेक पांडे उमेश कुमार यादव जवाहर यादव अजय दास विनोद विश्वकर्मा अनीता देवी पार्वती देवी और अन्य लोग उपस्थित थे। जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता कि खास रिपोर्ट।