झरिया थाना क्षेत्र एवं लोदना ओ पी के अंतर्गत इन दिनों अवैध कोयला का काला धंधा खूब जोरो से फल फूल रहा है यह मैं नहीं कह रहा हूँ तस्वीर ब्याँ कर रही

झरिया थाना क्षेत्र एवं लोदना ओ पी के अंतर्गत इन दिनों अवैध कोयला का काला धंधा खूब जोरो से फल फूल रहा है यह मैं नहीं कह रहा हूँ तस्वीर ब्याँ कर रही

है बताते चले कि लोदना साकिम भुईयाँ बस्ती हनुमान मंदिर के समीप इन दिनों अवैध कोयला जमा कर- कर के रखा जाता है सीमेंट के बारे में और रात्रि
दो से तीन बजे ट्रक में लाद कर कोयला को गोविंदपुर एवं अन्य जगह कोयला भट्टा में खपाने का काम किया जाता है और यह सब अवैध कोयला का कार्य स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सीआई एस एफ के मिली भगत से हो रहा है बताते चले कि विगत 25 मार्च 2025 मंगलवार को धनबाद झारखंड से चलकर सिटी एसपी एवं सिंदरी एसडीपीओ ने ईद,रामनवमी, चैती छठ, सरहुल पर्व को लेकर घनुवाडीह थाना, तीसरा थाना का निरीक्षण किए थे लेकिन थाना के महज लगभग दो सौव मीटर की कुछ ही दूरी पर ही अवैध कोयला का स्टॉक कर- कर रखा जाता है इसकी शुद्ध तक नहीं ली जाती है जिला से आए प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा विषय पर की बात है की अवैध कोयला धंधेबाज सत्येंद्र चौहान, सुनील चौहान का कहना है कि अवैध कोयला कार्य ऐसे ही नहीं होता है ऊपर तक चढ़ावा चढ़ाया जाता है तब हम लोग अवैध कोयला का कार्य करते हैं और खान-पान मेरा कोई कुछ नहीं बाल बाँका बिगाड़ सकता है यह तो एक कहावत है कि सैया भई कोतवाल तो डर काहे का कहने का मतलब है की लोदना ओ पी एवं झरिया थाना क्षेत्र के संरक्षण में यह अवैध कोयला का कार्य पुरे जोर से चलती आ रहा है देखा जाए प्रशासन अवैध कोयला धंधेबाजो के ऊपर अंकुश लगती है या मौन साधे रहती है
इन अवैध कोयला धंधेवाजों के आगे प्रशासन आंख में पट्टी बांधी रहती है। लगभग लगभग 5-6 जगह पर सीमेंट के बारे में कोयला भरकर रखा रहता है इसकी जानकारी सूत्र बताता है।ओ पी को फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं ।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता कि खास रिपोर्ट ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000