बलियापुर ढोकरा के जनता हाई स्कूल काली मंदिर मैदान में भाकपा माले के महिला साथी एवं कार्यकर्ता के द्वारा बुथ स्तरीय बैठक की गई l जिसमें मुख्य अतिथि सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे l

बलियापुर ढोकरा के जनता हाई स्कूल काली मंदिर मैदान में भाकपा माले के महिला साथी एवं कार्यकर्ता के द्वारा बुथ स्तरीय बैठक की गई l जिसमें मुख्य अतिथि सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थे l
इस बैठक में अध्यक्षता भीकू महतो तथा संचालन विश्वनाथ महतो एवं अविनाश महतो ने किया l मुख्य वक्ता ने कहा कि लाल झंडा हमेशा यहां के लोगों के दुख सुख में तत्पर रहते आए हैं और आगे भी रहेंगे हम लोग के जीते या नहीं जीते सिंदरी के हर एक समस्या में सबसे आगे रहे और यहां के लोगों के हक अधिकार दिलाने में लड़ाई लड़ते रहे l साथ ही आए हुए अनेकों महिला साथियों ने कहा कि इस बार हम लोग तीन तारा को वोट देंगे और हर एक क्षेत्र में जाकर चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू दा को जीतने का प्रयास करेंगे क्योंकि अगर लाल झंडा के लोग यहां विधायक बनके आते हैं तो उनसे हम लोग सीधा संवाद कर सकते हैं उनके पास जाकर हक अधिकार का बात कर सकते हैं वह एक शिक्षित और सुलझे हुए व्यक्तित्व वाले इंसान है आज आने को साल से उनको हम लोग बहुत करीब से देखे हैं सुने हैं यहां के हर एक छोटे बड़े मुद्दे में हुए हमेशा अपना सक्रियता दिखाते हैं l मौके पर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ,उप प्रमुख आशा देवी, अविनाश महतो ,आनंद महिपाल, विभूति महतो ,रतन महतो, सुनील महतो ,आमोद बावरी ,बलदेव महतो, संजीव सेन ,राजा रवानी, जयपाल महतो ,शीतल दत्ता ,संजीत महतो ,चंदन भूमिहार, रंजीत महतो, पूर्व उप मुखिया जलहूं महतो , युधिष्ठिर महतो,रीना देवी ,वार्ड सदस्य मंसूरी देवी ,रेखा देवी, रीना देवी मंजू देवी, सत्येंद्र महतो, संजय महतो ,मदन महतो ,देवाशीष पांडे, कृष्णा दा ,विजय राम, विजय रजक धर्मेंद्र गोराई ,विजय मंडल, अनिल महतो ,रोहित महतो, अघनू महतो, मंजीत, सीमा देवी, आनंद लाल महतो रमेश महतो मनोज राय एवं अनेक संख्या में महिलाएं एवं युवा मौजूद थे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000