तेज गति से ऑटो चलाने के कारण टेलर एवं ऑटो में टक्कर।*

तेज गति से ऑटो चलाने के कारण टेलर एवं ऑटो में टक्कर।*

सिंदरी। बुधवार के अहले सुबह चार बजे बीसीसीएल से टेलर नंबर आरजे 01जीबी 9919 के ऊपर लदे होल पैक की बॉडी गौशाला मुख्य मार्ग होते हुए गोविंदपुर की ओर जा रहा था। दूसरी ओर से सिंदरी से झरिया की ओर जा रही पैसेंजर टेंपो को गौशाला मुख्य बाजार मार्ग पर टक्कर मार दी गई, जिससे टेंपो संख्या जेएच 10 बी एक्स 3874 का आगे का हिस्सा दब गया। धक्का जोरदार था, किन्तु ड्राइवर की समझदारी से बड़ी दुर्घटना होते – होते टल गई, उसके बाद टेलर वाले से मुद्रा मोचन के लिए अपने गाड़ी का पर्दा एवं सीसा फोड़ कर लोगों का सहानभूति लेने का प्रयास किया। मगर उसकी चालाकी चल नहीं पायी और ऑटो को गौशाला ओपी में खड़ा करना पड़ा। वही, टेलर के सडक bके किनारे खड़े होने से ट्रैफ़िक जाम हो रहा एवं अन्य लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

गौशाला ओपी की ओर से कार्यवाही के अभाव में अहले सुबह से समाचार लिखें जाने तक टेलर मुख्य बाजार के पास खड़ी रही और लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। मौके पर गौशाला ओपी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और ऑटो को कब्जे में ले कर ओपी ले आया, वहीं पुलिस बल ने गौशाला पेट्रोल पंप के सामने टेलर को खड़ा करवा दिय। जानकारी मिलने तक चालक को गौशाला ओपी ले आई एवं ट्रेलर के कागज की जांच पड़ताल की जा रही है। होलपैक की बॉडी बड़ी होने के कारण सुबह 11:00 बजे जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसमें कई गाड़ियां मुख्य मार्ग पर रुकी रहीऔर काफी मशक्कत के बाद जाम खुला।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000