सेल प्रबंधन एकमुश्त 224 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करे – ग्रामीण

सेल प्रबंधन एकमुश्त 224 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करे – ग्रामीण
सिंदरी । सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट में प्रभावित गौशाला मोतीनगर बस्ती के ग्रामीणों ने सोमवार की शाम एक बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने एकसुर में कहा कि सेल प्रबंधन एकमुश्त 224 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करे।
बैठक में शामिल ग्रामीण अजीत महतो ने बताया कि सेल प्रबंधन टुकड़ों में जमीन का अधिग्रहण कर रही है। इससे युवाओं को समय से नियोजन नहीं मिल पा रहा है। युवा पलायन करने को मजबूर हैं। दशरथ ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन 224 एकड़ भूमि का एकमुश्त अधिग्रहण करे, अन्यथा ग्रामीण न्यायालय का दरवाजा खटखटाएँगे। ग्रामीण महिला चुनकी देवी और सावित्री पाण्डेय ने सेल प्रबंधन द्वारा आवंटित घरों का विरोध करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण के साथ ही प्रत्येक ग्रामीणों को चार कमरा सहित आँगन वाला घर देना होगा।
बैठक में जोगिंदर महतो, अजीत महतो, बादल महतो, गौरंगो गोस्वामी, दशरथ ठाकुर, सोनू सिंह, राजकिशोर, महादेव, सुरेश महतो, पिंकू महतो, पिंटू रवानी, सावित्री पांडे, चुनकि देवी, वैजयंती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।