डोंमगढ़ के लोगो ने आवास बचाने के लिए लक्की सिंह को शौपा कमान।*

*डोंमगढ़ के लोगो ने आवास बचाने के लिए लक्की सिंह को शौपा कमान।*

सिंदरी। कर्म प्रधान देश करी राखा, जो जस करहीं तस फल चाखा। पिछले कुछ महीनों से लक्की सिंह अपने कार्यों के कारण जिले में सुमार हैँ। खास कर जब से सिंदरी वाशियों के ऊपर आई एफसीआई क्वार्टर से सम्बंधित आफत को अपने ऊपर लेकर दिन रात मेहनत कर, मैनेजमेंट से बात कर एवं कोर्ट के द्वारा सही जानकारी इकठ्ठा कर लड़ाई लड़ी एवं उसमें कामयाब भी हुए। अब श्री सिंह की टीम क्वार्टर को सुगम एवं पूर्व के मनोनीत नीति के अनुसार करवाना चाह रहे हैँ। जिसके लिए उन्होंने एक जनसभा की और लोगों को विश्वस्थ किया कि अब किसी को भी अवैध कबजाधारी होने का दंश नहीं झेलना पड़ेगा।
डोमगढ़ वाशियों ने राइजिंग क्लब में जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह को बुलाया एवं अपनी डोमगढ़ के क्वार्टर की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कमान सौपा। क्लब में उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक सुर से लक्की सिंह को डोमगढ़ के निवासियों को भी सहरपुरा के लोगों की तरह ही समझ उन्हें क्वार्टर की समस्या से उबारने का अनुरोध किया। मौके पर विदेसी सिंह,रास बिहारी सिंह, ब्रजेश सिंह, सागर हुसैन,रवि शर्मा, सोमनाथ दुबे,अनूप सिंह, नज़र मोहम्मद आजाद , विकास सिह, बंटी पाण्डेय, शौरभ मंडल, संजय पांडेय, नीरज दास, अख्तर खान,सागर हुसैन, सागर ठाकुर,पिन्टू यादव, सूरज साहनी,बदरू खान, पंकज सिंह, दिनेश चौधरी, गंगा देवी,सायरा बानो,सिमा मंडल,फरीदा बैगम, मिना देवीमनोरमा देवी,गुड़िया देवी,सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000