पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनेट कंपनी में जमकर हुई दो गुटों में झगड़ा

पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनेट कंपनी में जमकर हुई दो गुटों में झगड़ा
झगड़े के दौरानएक गरीब मजदूर युवक के साथ मारपीट कर जख्मी किया
मोनेट कंपनी में कार्य करने वाले प्राइवेट मजदूर
जो सम्राट नगर चासनाला पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह वाशरी मोनेट कम्पनी के अन्तर्गत कम्पनी में पोकलेन ऑपरेटर कार कार्य मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता सुबोध कुमार विश्वकर्मा करता हुँ और आज13अप्रैल 2025 को समय 2:30 PM के आस-पास मेरे रेक अनलोडिंग कर रहा था इतने में बबलू बाडरी रवि बाउरी कमल बाउरी कृष्ण बाउरी और उनके कुछ सहयोगी जिनको मैं पहचान नहीं पाया वे लोग रेक अनलोडिंग के बाद बात को लेकर मेरे साथ मारपीट किए जिससे मेरे सर पर और गर्दन पर और हाथ में और आंख में भी चोट लग गया है और मेरे पीठ पर पत्थर से भी मारा गया है और मुझे मारपीट के दौरानके कुछ साथी जिनको मेरै पहचान नहीं पाया ने लोग रेक अनलोडिंग की बात को लेकर मेरे साथ मारपीट किये जिससे मेरे परमे और गर्दन और पैर में भी चोट लगा है। और मेरे पीठ पर पत्थर से भी मारा गया और मारपीट के दौरान मेरे पॉकेट से कुल राशिा 10,000 दस हजार रुपयऔर दाहिने हाथ के उंगली में शादी में सोने का अंगूठी दिया हुआ था मैं पहन रखा था सोने का अंगूठी भी निकाल लिया में किसी तरह आपनी जान बचाकर भागा भागने के क्रम में लोग मुझे धमकी दिय की दोबारा यहाँ काम करने आया तो पर हाथ काट कर फेंक दूंगा और अभी कुछ देर और रुका तो तुम्हें जान से मार दूंगा वे सभी लोग कहने लगे मैं इंजीनियर कृष्णा महतो अग्रवाल कंपनी सहयोगी कर्मी राम विकास दीनानाथ बंधु राय यह सारे लोग वहां पर मौजूद थे अपनी जान बचाते हुए थाना पहुंचा वहां पर मैंने थाने में एक लिखित शिकायत दी है मैं प्रशासन से यही गुहार लगाता हूं कि मुझे न्याय दिलाने का कार्य करें मैं एक गरीब मजदूर किस्म का व्यक्ति हुँ देहाडी मजदूर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हुँ।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दिलीप गुप्ता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000