वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय ने लिया व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय ने लिया व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मंगलवार की शाम एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय धनबाद व्यवहार न्यायालय पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था का उन्होने जायजा लिया। महोदय ने न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री व निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए। उन्होने सुरक्षाकर्मियों को कोर्ट परिसर में बने दोनों वॉच टॉवर से कड़ी निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।
एसएसपी महोदय ने कहा कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए वहां करीब 90 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 160 सीसीटीवी कैमरों से सभी दिशाओं में लगातार निगरानी रखी जा रही है। कोर्ट में हर आने जाने वालों की सघन तलाशी के लिए जल्द ही एडवांस स्कैनर और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।
एसएसपी महोदय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर में जाने वाले कुछ रास्तों को बंद किया गया है। आने जाने के लिए चिन्हित मार्गों पर सुरक्षाबल की तैनाती भी की गई है। किसी भी अंजान व्यक्ति के परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। परिसर में जाने के लिए लोगों को अपनी पहचान बताते हुए सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा। उन्होने स्पष्ट कहा कि कोर्ट परिसर में प्रवेश के दौरान वकील के साथ होने पर लोगों को सहूलियत होगी।
कोर्ट परिसर के आसपास रास्ते पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसएसपी महोदय ने कुछ दुकानों को हटाने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावे कचहरी रोड में होटल रत्न विहार से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक नो पार्किंग जोन घोषित करते हुए सड़क किनारे लगने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश भी दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के साथ सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी श्री सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।