धनबाद के डीटीओ की लापरवाही से रोड में ओवरलोड हाईवे में कोयला ले जाया जाता है।

धनबाद के डीटीओ की लापरवाही से रोड में ओवरलोड हाईवे में कोयला ले जाया जाता है।

ले जाना है 26 तन वही हाईवे में लोड किया जाता है 46 टन कहीं ना कहीं धनबाद डीटीओ की लापरवाही साफ झलक रही है।

सिंदरी / बलियापुर।भगवती मईनिंग, मार्शलिंग यार्ड से प्रत्येक दिन लाखों रुपये केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को ओवर लोडिंग कर चुना लगा रहे हैं। जिसमें कोलियरी प्रबंधक माइनिंग एवं प्रशासन की मिली भगत से ओवर लोडिंग वाहन थाना क्षेत्र में घडडले से चल रहा है।
सिंदरी शहर में काफी कुछ तेजी से बदल रहा है, जिसमें रेलवे का योगदान सबसे बड़ा दिख रहा है। सिंदरी शहर के नजदीक एवं बलियापुर थाना के अंतर्गत आनेवाला मार्शलिंग यार्ड हमेशा से चर्चा का विषय रहा। पूर्व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के वक्त में यार्ड के कार्यों को काफी कुछ सुधारा गया था। किन्तु एक बार फिर से यार्ड का कार्य बेपटरी हो गया है।
शाम के वक्त गुप्त सुचना के आधार पर बलियापुर बीसीएम महाविद्यालय के पास औचक निरीक्षण में सात 16 चक्के हाईवा को ओवरलोड पेपर के साथ पकड़ा गया।
चेक के दौरान चार गाड़ी को बलियापुर थाना ले जाया गया है।
मौकाये स्थल पर मौजूद थाना के लोगों ने पेपर की जाँच एवं ओवरलोड को लेकर जाँच के लिए थाना ले गई है, जहाँ जाँच के बाद नियमसँगत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पकड़ाए हाईवा में जेएच 10 सी एएस 6475, जेएच 10 सीक्यू 6162, जेएच 10 सीएस 8006 और जेएच 10 सीक्यू 7097 को बलियापुर थाना ले जाया गया है। मौके वारदात पर भगवती मईनिंग, मार्शलिंग यार्ड से कर्मचारी भी पहुँचे और पेपर दिखाया, जिसमें प्रति गाड़ी लगभग 10 टन कोयला ज्यादा भरा हुआ था, जिसके कारण चारों हाईवा को बलियापुर थाना ले जाया गया।

सूत्र बताते हैं कि धनबाद जिला में जितना भी ट्रांसपोर्टर है सभी कोई धनबाद डीटीओ को एवं एसपी को मोटी रकम पहुंचाया जाता है ताकि पूरे धनबाद जिला में ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को एवं हाईवे और बड़ी-बड़ी गाड़ी को ओवरलोड चेक ना किया जाए इससे झारखंड सरकार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000