लोयाबाद रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का खुलासा

लोयाबाद रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का खुलासा

धनबाद: लोयाबाद रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें लोयाबाद साइडिंग से अवैध रूप से कोयला में छाई मिलाकर रैक में भेजा जाता है और उच्च क्वालिटी का कोयला चोरी किया जाता है।शिकायत सिजुआ एरिया जीएम,एसएसपी धनबाद, डीएपी लॉ एंड ऑर्डर व लोयाबाद थाना प्रभारी को की गई है। शिकायतकर्ता मिशन मोदी अगेन पीएम के धनबाद जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें कार्यकर्ता और आम जनता से जानकारी मिली कि दिनांक 11 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब सवा नौ बजे लोयाबाद साइडिंग से अवैध रूप से कोयला लोड कर एक हाइवा संख्या जे एच 10 बी क्यू 3622 निकला है।स्थानीय ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो कुछ लोगों द्वारा उक्त हाइवा को रुकवाकर उसका कागजात देखा गया तो पता चला कि उक्त हाइवा का कांटा शाम में हुआ है और ई वे बिल अपराह्न 3 बजकर 42 मिनट में पहले से बन कर तैयार है। जबकि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चला कि उक्त नंबर की खाली हाइवा रात्रि करीब 7 बजे लोयाबाद साइडिंग की ओर गई है और कोयला लोड कर 8 बजे के बाद निकली है। ऐसे में उक्त हाइवा का ई वे बिल पहले निकल जाना, लोयाबाद साइडिंग में हो रहे अवैध कोयला तस्करी को उजागर कर रहा है।हाइवा में रखे कोयले के कागजातों से पता चला कि उक्त कोयला आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड लोयाबाद साइडिंग से लोड कर एमएस वासुदेव फ्यूल्स एंड लाइम बांधडीह, पिपराटांड, पुरुलिया,पश्चिम बंगाल में गिरने का आदेश है। गुप्त सूत्रों से पता चला कि उक्त कोयले को महुदा (कपूरिया) के भट्ठे में गिराया जा रहा है।गुप्ता ने कहा आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड लोयाबाद साइडिंग के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल और आयुष अग्रवाल है और मुझे शक है कि इनके द्वारा लोयाबाद साइडिंग में गिराए जा रहे कोयले में छाई मिलाकर रेलवे रैक में लोड कराया जाता हैं और बचा हुआ उच्च कोटि के कोयले को कपूरिया के भट्ठे में अवैध रूप से चोरी कर गिराया जा रहा है। इसके लिए साइडिंग में भारी मात्रा में कोल डस्ट भी गिराया गया है। साथ ही एक ही ई वे बिल के जरिए कोयला लोड कर हाइवा के जरिए कोयले की हेरा फेरी की जा रही है। इससे सरकार की जीएसटी चोरी कर बड़ा घपला किया जा रहा है।कोयले का कागजात और हाइवा के साइडिंग आने जाने का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। जिसमें समय की हेरा फेरी कर कोयले का गोरखधंधा किए जाने के सबूत हैं। उन्होंने इस मामले की जांच कर कारवाई की मांग की है। मामले में आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो शिकायत किया है वो गलत किया है ऐसा कुछ नहीं है। छाई का अलग काम होता है और कोयले का अलग काम होता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000