लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के कारण गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान स्थगित

लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के कारण गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान स्थगित

सिंदरी । न्यायालय के आदेश पर बुधवार को गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए पहुंचे कार्यपालक दण्डाधिकारी को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने दण्डाधिकारी से घर और दुकानें खाली करने के लिए तीन माह के समय की मांग की।
कार्यपालक दण्डाधिकारी ने लोगों के अनुरोध पर प्लॉट संख्या 987 पर बनाए गए सभी आवासों और दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होने मकान और दुकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय देने पर सहमति दी। परंतु लोगों ने इसके लिए तीन माह के समय की मांग की। समय को लेकर सहमति नहीं बनी। तब कार्यपालक दण्डाधिकारी ने सभी अवैध अतिक्रमणकारियों से एक फार्म पर हस्ताक्षर प्राप्त किया और समय को लेकर धनबाद में निर्णय के लिए सहमति दी गई।
इसके पूर्व सुबह से ही गौशाला में लोगों की हलचल बढ़ी हुई थी। सड़क के दोनों किनारे सजने वाला बाजार बंद था। लोगों को अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए बुलडोजर और पुलिस बल का इंतजार था। दोपहर लगभग एक बजे कार्यपालक दण्डाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ साहदेव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, महिला पुलिस बल, चार जेसीबी मशीन गौशाला बाजार में पहुंचा। अतिक्रमण मुक्त अभियान के प्रशासनिक अमला को देखते हुए कड़कड़ाती धूप में भी लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। लोगों ने एफसीआई प्रबंधन और प्रशासन के विरोध में नारे लगाए गए। काफी संख्या में महिलाएँ भी विरोध कर रहे थे। कार्यपालक दण्डाधिकारी ने एक खाली दुकान में बैठकर लोगों की भावनाओं की जानकारी ली। अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए लोगों को अतिरिक्त समय मिल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।
गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान में एफसीआई के वित्तीय और संपदा सलाहकार देवदास अधिकारी, सुनिल सिंह, गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, सीपीआईएम के विकास कुमार ठाकुर, झामुमो नेता रामू मंडल, भाजपा जिला सचिव प्रकाश बाउरी, कुमार महतो, धीरज सिंह, विजय सिंह, चुनकी देवी, सावित्री पाण्डेय, झारखंड बचाओ संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह, बबन सिंह, गोवर्धन मंडल सहित अन्य थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000