सिंदरी विधायक ने नवनिर्मित बलियापुर थाना का किया उद्घाटन

सिंदरी विधायक ने नवनिर्मित बलियापुर थाना का किया उद्घाटन।

बोकारो रेंज के डीआईजी, धनबाद एसएसपी भी रहे मौजूद।

सिंदरी/बलियापुर । बलियापुर थाना परिसर में नवनिर्मित थाना का उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा और धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने विश्व पृथ्वी दिवस के पखवाड़ा में थाना परिसर में पौधरोपण किया।
बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने कहा कि पुलिस व जनता के आपसी तालमेल से ही शांति व्यवस्था कायम कर सकते हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने कहा कि बच्चों के बीच संस्कार से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि कम संसाधनों के बीच बलियापुर पुलिस सेवा में सदैव तत्पर है। पुलिस अवैध कार्य को बढ़ावा देने में हर कदम प्रयासरत है। मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी सदर शंकर कामती, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, सिंदरी सर्किल इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, भाजपा नेत्री तारा देवी, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, जिप सदस्य उषा महतो, बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ बलियापुर प्रभाष चन्द्र दास, सीआई नेहा सिंह, थाना प्रभारी आशीष भारती, मुखिया दिलीप कुमार महतो, मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया रफीक अंसारी, बबीता शर्मा, सुनीता निषाद, बीडी महतो, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, संजय गोराई, कुलदीप अग्रवाल, मिट्ठू सरिया, शकील अंसारी, अनवर अली खान, मुस्ताक आलम, हलधर मोदक आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000