G G L GAS PIPE LINER गेल गैस कंपनी लिमिटेड कि लापरवाही देखने को मिला।

G G L GAS PIPE LINER गेल गैस कंपनी लिमिटेड कि लापरवाही देखने को मिला।

पाथरडीह कोलवासरी चासनाला क्षेत्र अंतर्गत धनबाद सिंदरी मेन रोड के मोड़ के तीन मोहान के समीप 11 मई 2025 को गेल गैस का कार्य लगभग 1 बजे दिन रविवार को किया जा रहा था जो रोज की इसमें चार खामिया पाई गई है पाइप के नीचे जमीन के सतह में बालू बिछी हुई नहीं है पाइप के ऊपर बालू नहीं डाला हुआ है चार फीट का गहराई नहीं है । जबकि अग्नि क्षेत्र घोषित है इसके बावजूद भी कोई सेफ्टी नजर नहीं आ रही है इसकी शिकायत ऊँचे अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से फोन करने पर फोन नहीं उठा रहे हैं धनबाद के अधिकारी तपन पाल हैं। इसके देखरेख में कार्य किया जा रहा है जिसका ऑफिस बिग बाजार धनबाद झारखंड में है और जब सुजीत कुमार सुपरवाइजर से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि कार्य का वर्क आर्डर मेरे पास नहीं है दिखाने से इनकार किया और उन्होंने कहा कि हम मीडिया को इस बारे में कदापि बयान हरगिज नहीं देंगे हम अपना कार्य सही कर रहे हैं आप लोगों को ज़हां शिकायत करना है करें इसके बाद इसकी कंप्लेंट टोल फ्री नंबर और धनबाद को गेल गैस कंपनी को दूरभाष के माध्यम से इसकी शिकायत की गई उन्होंने कहा कि मैं इस कार्य का इंक्वारी करवाऊंगा उसके बावजूद अधिकारी नहीं मानें या सुनते हैं तो ऐसे अधिकारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जो की किसी भी गेल गैस कनेक्शन करने पर अगर किसी प्रकार का परिवारों में दुर्घटना घटती है जैसे की में आग लगने से मृत्यु हो जाती है तो इसके सारे जिम वाली गेल गैस कंपनी में जो भी व्यक्ति अधिकारी है यह सारे लोग जिम्मेदार होंगे।

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता कि खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000