बेलगाम है कार्यपालक एंव एसडीओ* स्मार्ट मीटर मे कमीशनखोरी अधिकारी करे और सजा उपभोक्ताओ भोगे?

*बेलगाम है कार्यपालक एंव एसडीओ*

स्मार्ट मीटर मे कमीशनखोरी अधिकारी करे और सजा उपभोक्ताओ भोगे?

एम आर टी लैब मे मीटर जाँच के बाद ही उपभोक्ताओ के यहा लगाये।

एम आर टी की जाँच के बगैर मीटर जबरदस्ती उपभोक्ताओ के यहा लगाना।

जो उपभोक्ता एम आर टी लैब के बगैर मीटर नही लगाने देते उनको बिजली चोरी के केश की धमकी दी जा रही है?

झरिया डिविजन मे कार्यरत विधुत कार्यपालक एस. के.बक्सी जो धनबाद क्षेत्र मे विगत कई वर्षो से है यह आमाघाट मे जेई फिर आमाघाट मे एसडीओ और अब प्रमोशन होकर झरिया मे कार्यपालक के रूप मे है जबकी किसी भी अधिकारी का प्रमोशन होता है वह जिला से बहार चला जाता है लेकिन एस. के.बक्सी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबानी इसके पिछे का मकसद यह है की यह अधिकारी उपभोक्ताओ को प्रताड़ित एंव परेशान करने माहिर है कभी लोड के बहाने कभी सील के साथ छेडछाड के बहाने कभी जबरदस्ती बेक डेट मै लाईन कटा पेपर मे दर्शा कर बिजली चोरी का केश का धमकी देकर शोषण इन सभी हरकतो को करवाने वाला मास्टर एस. के. कश्यप अधीक्षण अभियंता है।
जबभी झरिया डिविजन या डिगवाडीह सब डिविजन जाओ साहेब लोग का दर्शन दुर्लभ है।
12 बजे तक लेट नही तीन बजे के बाद भेट नही।
डिगवाडीह के एसडीओ उपभोक्ताओ की समस्याओ का समाधान के लिए समय नही देते उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर काटते रहते है।
जो उपभोक्ता नया कनेक्शन के लिए मोटी रकम देता है उसके यहा छ: माह से लेकर साल भर तक मीटर नही लगाते अधिकारी ?

पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद छायाकार दीपक कुमार गुप्ता कि खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000