सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत आर्य समाज परिषद सिंदरी के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर

सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत आर्य समाज परिषद सिंदरी के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई। इसमें गौशाला नूतनडीह बस्ती का नाबालिग युवक बुरी तरह घायल हैं।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह 6 बजे पश्चिम बंगाल के संतालडीह निवासी 26 वर्षीय कैलाश कुमार गोरी अपनी बाइक संख्या जे एच 09 ए वाइ 7933 से गौशाला से डोमगढ़ की ओर जा रहे थे। उन्हें सरसाकुड़ी स्थित किसी शादी प्रयोजन में जाना था। तभी उसी दिशा में जा रहे नाबालिग लड़के ने उक्त बाइक को अपने बाइक से गलत तरीके से ओवरटेक किया और आर्य समाज परिषद की ओर मुड़ने लगा। तभी दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हुई। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गौशाला के नाबालिग युवक को चासनाला सीएचसी ले जाया गया। उन्हें गंभीर हालत में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है। वहीं संतालडीह निवासी कैलाश कुमार गोरी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बावजूद पुलिस अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुँची है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000