दिलीप महतो की पत्नी जया ने पुलिस पर असहयोग करने का लगाया आरोप

दिलीप महतो की पत्नी जया ने पुलिस पर असहयोग करने का लगाया आरोप

सिंदरी । एल टाइप कालोनी स्थित बंद विद्युत अनुरक्षण कार्यालय के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर शनिवार को हुए विवाद में सिंदरी के भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह और उनके समर्थकों द्वारा डेकोरेटर दिलीप महतो की बेरहमी से पिटाई के मामले में दिलीप महतो की पत्नी जया देवी ने सिंदरी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जया देवी ने बताया कि जब दिलीप महतो पुरी तरह होश में नही है तो पुलिस उसका फर्दबयान कैसे ले सकती है और उस आधार पर केस कैसे कर सकती है।
जया देवी ने कहा कि इस घटना के बाद वे खुद सिंदरी थाना में दो दो बार केस करने के लिए आवेदन पत्र लेकर गई थी। परंतु सिंदरी थाना ने दोनों बार उनसे आवेदन पत्र नहीं लिया और वापस लौटा दिया। जया देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस गौरव वक्ष और उसके समर्थकों को बचाने के नियत से ऐसा कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान जया देवी के आवास की आसपास की महिलाओं ने भी वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इसपर अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया है।
इस बीच भाकपा माले की चिन्तन समिति ने डेकोरेटर दिलीप महतो पर हुए कातिलाना हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। भाकपा माले की चिंतन समिति ने दिलीप महतो के आवास पर जाकर जया देवी से घटना की जानकारी ली। जया देवी ने बताया कि एफसीआई की जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद वह हमारे दुकान पर कब्जा करना चाहता था और हमारे चौहद्दी में खड़ी गाडि़यों को हटाने का फरमान जारी किया। लक्की सिंह का हुक्म नहीं मानने पर उसने अपने गुर्गों से लाठी और रड से पिटवाया। जया देवी ने कहा कि पुलिस से इंसाफ नही मिलेगा तो राज्य के मुख्य मंत्री के पास भी जाएंगे। चिन्तन कमिटि ने दिलीप पर किए गए हमले को लेकर दुख व्यक्त किया और कहा कि भाकपा माले आपके साथ है।
चिन्तन कमिटि में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल रवानी, सहदेव सिंह, पुरन सिंह, विरंची महतो, मुखिया राजाराम रजक मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000