आईपीएस अधिकारी श्री प्रभात कुमार ने बुधवार को धनबाद के नए एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण

आईपीएस अधिकारी श्री प्रभात कुमार ने बुधवार को धनबाद के नए एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन ने श्री प्रभात कुमार को पदभार सौंपा. उनके जिला मुख्यालय पहुंचने पर वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों- पुलिस कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने को निर्देशित किया.

 

पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद में यह मेरी दूसरी पोस्टिंग है. इससे पहले मैं एसडीपीओ बाघमारा के रूप में यहाँ सेवा दे चुका हूँ. उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आम लोगों की सुरक्षा के साथ क्राइम को कंट्रोल करना है. उन्होंने जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाने एवं लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने हेतु निर्देशित किया.

 

वहीं निवर्तमान सीनियर एसपी श्री हृदपी पी जनार्दनन ने कहा कि धनबाद में मेरा कार्यकाल अच्छा रहा, यहाँ की जनता व सभी पुलिस पधिकारियों का भरपुर सहयोग मिला. उन्होंने उमीद जताया कि आगे भी जनता का सहयोग नए सीनियर एसपी महोदय को मिलता रहेगा.

 

एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000