एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी में प्राचार्य जे के बनर्जी को लेकर हुआ हंगामा 

एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी में प्राचार्य जे के बनर्जी को लेकर हुआ हंगामा

प्राचार्य डाॅ जे के बनर्जी को हटाकर सुदीप पाल को बनाया गया प्रभारी प्राचार्य

सिंदरी । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी में गुरुवार को डॉ जे के बनर्जी के रिटायरमेंट के बाद भी प्राचार्य पद पर बने रहने को लेकर पिछले दो माह से जारी विवाद का हंगामे के बीच पट्टाक्षेप हो गया। शिक्षकों की सहमति पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की अध्यक्षता में बैठक कर प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

जैक प्रतिनिधि डाॅ अरुण महतो ने कहा कि डाॅ जे के बनर्जी 2022 में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनको दो वर्षों का एक्सटेंशन मिला था। परंतु आवश्यक कागजी कार्रवाई नहीं हुई थी। इसलिए उनको सेवानिवृत्त मानते हुए प्रोफेसर संदीप पाल को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। गवर्निंग वाडी के अध्यक्ष पद के लिए सबसे बडे़ दानदाता पर विचार किया गया और पूर्व शासीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को पुनः गवर्निंग वाडी का अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय हुआ। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में प्रो संजय कुशवाहा का चयन किया गया है और गवर्निंग बाडी के गठन के बाद स्थायी प्राचार्य के चयन के लिए विज्ञापन निकाल कर औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि कॉलेज के कोष के गवन संबंधित विवाद की जांच की गई है। उन्होंने डाॅ जे के बनर्जी के सेवानिवृत्ति को देखते हुए प्रो सुदीप पाल को प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने की पुष्टि की। सिंदरी विधायक ने बताया कि नये गवर्निंग बाडी के गठन होने तक जैक द्वारा घोषित पांच सदस्यीय समिति कॉलेज का संचालन करेगी।

गुरुवार की सुबह कॉलेज खुलते ही निवर्तमान प्राचार्य डाॅ जे के बनर्जी को कॉलेज परिसर में प्रवेश करते ही शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। कॉलेज में ग्रामीणों की उपस्थिति को गलत बताने पर प्राचार्य डाॅ जे के बनर्जी के साथ धक्का मुक्की किया गया। परीक्षा नियंत्रक महिला प्रोफेसर से जैक प्रतिनिधि की उपस्थिति में विभाग का चाभी ले लिया गया है। डॉ अरुण महतो ने कॉलेज परिसर में ऐसी घटना को अशोभनीय बताया और भर्त्सना की।

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, झरिया बीइओ रीना कुमारी, प्रो अजीत सिंह, अजय सिंह, राजेश मिश्रा, सुदीप पाल, संजय कुशवाहा, सहदेव सिंह, अमर सिंह, पूरन सिंह, दशरथ ठाकुर, विरंचि महतो, मोतीलाल विश्वकर्मा, भक्तिपद पाल, अनिल सिंह, मंगल होरो, जीतू सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000