एसएसपी महोदय की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश*

*एसएसपी महोदय की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश*

*काम मे लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, बेहतर करने वालों को मिलेगा इनाम*

*थाने में सुनी जाएगी सभी की फरियाद, शिकायतों पर तत्काल देना होगा रिसीविंग*

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में बुधवार को न्यू टाउन हाल में एक ब्रिफिंग आयोजित की गई जिसमे जिले के सभी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) शामिल हुए। ब्रिफिंग के दौरान सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी भी मौजूद थे।

 

ब्रिफिंग के दौरान एसएसपी महोदय ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुशासन के साथ मित्रवत व्यवहार बनाकर लोगों की सेवा करनी है। इसके अलावे उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और लोगों की शिकायत को प्राप्त कर उन्हें तत्काल रिसीविंग दे। इसके अलावे पासपोर्ट व आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन को पेंडिंग न रखे।

 

महोदय ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में नेटवर्क मजबूत करने के साथ नियमित पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया। थाना के स्टेशन डायरी और विजिटर रजिस्टर को अपडेट रखने को कहा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक, एटीएम, जवेलरी शॉप, आवासीय परिसर पर सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।

 

एसएसपी महोदय ने माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट व कुर्की के आदेशों को तत्काल तमिला का निर्देश दिया साथ ही कहा कि वांछित लोगों की पहचान सुनिश्चित करें। लंबित मुक़दमों को जल्द निष्पादित करने के साथ थाना में दर्ज होने वाले मामलों की जांच ससमय पूरी करने की हिदायत भी दी। उन्होंने अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि वारदात पर रोका जा सके।

 

महोदय ने पुलिसिंग को दुरुस्त करने की बात कही साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने का भरोसा भी दिया। कार्य मे लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000