धनबाद ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय‌ देने वाले गोमो के बीएसएफ जवान का गर्मजोशी से किया स्वागत* 

धनबाद ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय‌ देने वाले गोमो के बीएसएफ जवान का गर्मजोशी से किया स्वागत*

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो के बीएसएफ जवान श्री राजेश कुमार द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो) रेलवे स्टेशन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बताया कि गोमो के शिव मंदिर कालीपारा निवासी श्री राधिका राग के पुत्र श्री राजेश कुमार 120 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में तैनात है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय दिया था। ऑपरेशन के दौरान घायल होने के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

इसके बाद उन्हें 166 मिलिट्री अस्पताल, सतवारी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां उचित उपचार के उपरान्त ठीक होने जाने पर उन्हें 25 मई 2025 को डिस्चार्ज किया गया। बटालियन ने श्री राजेश कुमार को 5 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक चिकित्सकीय अवकाश दिया है। जिसमें वे अपने घर पर रहेंगे।

अंचल अधिकारी तोपचांची डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय‌ देने वाले श्री राजेश कुमार हॉस्पिटल से रिलीज होकर स्वास्थ्य लाभ के लिए आज जम्मू से कोलकाता एक्सप्रेस से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो) पहुंचे। उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रशासन – पुलिस और आम जनता द्वारा ढोल – नगाड़े के साथ उनका स्वागत कर उनके घर सम्मानपूर्वक पहुंचाया गया।

मौके पर अंचल अधिकारी तोपचांची डॉ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी हरिहरपुर श्री राहुल कुमार झा, इंस्पेक्टर श्री असीम कमल टोपनो, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर श्री आलोक कुमार, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री सुभाष रवानी, माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी, स्टेशन प्रबंधक श्री एसएन झा, श्री बीसी मंडल, जिला परिषद सदस्य श्री विकास महतो, मुखिया प्रतिनिधि श्री रवि सिंह, चैंबर के अध्यक्ष श्री धीरज कुमार सहित सैंकड़ों जनता भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनके घर तक पहुंचे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000