वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद द्वारा बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी के काण्डो के

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद द्वारा बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी के काण्डो के

उद्धभेदन हेतू पु०नि० सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रंगाटाँड़ स्थित रॉकी गद्दी मोटरसाईकिल दुकान पर छापेमारी कर उसके संचालक छोटू गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी, उम्र 25 वर्ष पिता मो० सकील गद्दी सा०- गद्दी मोहल्ला थाना बैंकमोड़ जिला धनबाद को चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

अपने स्वीकोरक्ती बयान में छोटु गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी द्वारा बताया गया कि ये अपने सहयोगी राकेश सिंह, पिता अनील सिंह बैंक कॉलोनी मनईटाँड़ के साथ मिलकर भीड़‌भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी करते थे और ग्राहक मिलने पर उसे बेचकर प्राप्त रकम आपस में बराबर -बराबर बाँट लेते थे।

 

तकनिकी साक्ष्य के आधार पर छोटु गद्दी उर्फ शहनवाज गद्दी के दोस्त राकेश सिंह पिता अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बी०एन०एस० की सुसंगत धाराओं के अतर्गत बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 20.06.2025 दर्ज कर इस नेक्सस मे शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

 

*छापामारी में जप्त समानों का विवरणः-*

 

होन्डा ड्रीम नीयो मोटरसाईकिल

 

चेचीस नंबर:- ME4JC781BJ8041753

 

ईजन नंबरः- JC7SE-8-0045416

 

*काण्ड में गिरफ्तार अपराधियों का नाम- पताः-*

 

(1) छोटु गद्दी उर्फ शाहनवाज गद्दी उम्र-26 वर्ष पिता-मो० शकिल गद्दी पता-तनविर गद्दी के मकान में, गद्दी मोहल्ला, नाया बाजार, थाना बैंकमोड़ (2) राकेश सिंह उम्र 27 वर्ष पिता- अनिल सिंह पता- बैंक कॉलोनी, मनईटॉड, थाना- धनसार, दोनों जिला- धनबाद

 

*छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी*

 

1. प्रवीण कुमार पु०नि० सह थाना प्रभारी बैंकमोड़ थाना

 

2. शहबाज अंसारी पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना

 

3. सुमन सौरभ, पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना

 

4. गुड्डु कुमार स०अ०नि० बैंकमोड़ थाना एवं थाना सशस्त्र बल।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000