जोरापोखर । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश कार्यालय फुसबंगला में रविवार को संघ के प्रदेश महासचिव असलम अंसारी के पिछले दिनों निधन पर एक शोक सभा और

जोरापोखर । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश कार्यालय फुसबंगला में रविवार को संघ के प्रदेश महासचिव असलम अंसारी के पिछले दिनों निधन पर एक शोक सभा और

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें संघ के सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे और मुख्य अतिथि के रूप में जोरापोखर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिंहा भी मौजूद थे। उन्होंने भी दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की । साथ ही साथ दिवंगत पत्रकार असलम अंसारी के दो पुत्रों मोहम्मद एहतेशाम अंसारी और मासूम अंसारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया । श्रद्धांजलि सभा के बाद नियमित मासिक बैठक संघ की हुई जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे और तीन नए सदस्यों को पहचान पत्र और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के हाथों दिया गया। साथ ही साथ तीन और नये सदस्यों ने अपनी सदस्यता का फॉर्म भरा जिन्हें अगली मीटिंग में ससम्मान पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत नित्य दिन बुलंदी की ऊंचाई को छू रहा है और संघ के प्रति विभिन्न अखबार और चैनलों के पत्रकारों को जुड़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है और इसी के साथ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने पत्रकारों का बीमा कराना भी शुरू कर दिया है जिसमें दो सदस्यों का बीमा दो-दो लाख का धनबाद के जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने अपने कोष से कराया है। और यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा । साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक सम्मेलन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश सिंह और महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम सिंह और अन्य पदाधिकारी को आमंत्रित किया जाएगा । विस्तार से समाचार जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जहीरूद्दीन खान , धनबाद जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिशिर कुमार मिश्रा , प्रदेश महासचिव लखन विश्वकर्मा , मोहम्मद अमजद अंसारी , साधू सिंहा, उज्जवल बास , सुनील कुमार सिंह , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद मुजाहिद , मोहम्मद इम्तियाज अंसारी , आशीष कुमार कर , राजेश्वर प्रसाद गुप्ता , शम्श तबरेज आलम , दिनेश लाल आदि मौजूद थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000