जयस में दिए गए सभी पद किए शुन्य पर्यटन नगरी माडव में हुई बैठक,सभी गुट मिलकर दिए जाएगें पद।

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की जोशी न्यूज़ रिपोर्टर। लोकेशन मांडू

जयस में दिए गए सभी पद किए शुन्य पर्यटन नगरी माडव में हुई बैठक,सभी गुट मिलकर दिए जाएगें पद।

जयस में दिए गए सभी पद किए शुन्य पर्यटन नगरी माडव में हुई बैठक,सभी गुट मिलकर दिए जाएगें पद। विक्रम अछालिया बोले-आदिवासी एकजुट हैं ।एमपी में आदिवासियों के सबसे चर्चित संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) में कई सालों से चल रही खींचतान और गुटबाजी अब खत्म होते हुए नजर आएगी। पर्यटन नगरी माडव में हुई बैठक में जयस के संस्थापक सदस्यों के साथ जयस के सैकड़ो पदाधिकारी शामिल हुए। करीब आठ घंटे तक चली इस बैठक में लंबी नोक-झोंक एव बहस बाजी के साथ सामाजिक मुद्दो पर चर्चा हुई। मीटिंग में तय हुआ कि सामाजिक और राजनैतिक निर्णय आदिवासियों और जयस के पदाधिकारियों की सहमति से लिए जाएंगे। बैठक में सीमा वास्केल ने कहा कि आदिवासी भाई एकजुट हैं।बैठक में अब एक-दूसरे पर कोई भी सार्वजनिक टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया के जरिए होने वाले वाद-विवादों को भी रोकने के लिए सभी पदाधिकारी मर्यादा का पालन करेंगे।राजनीति को लेकर विरोधाभाषी बयानबाजी पर भी रोक लगाने को कहा गया है।6 जुलाई 2025 को जयस के सभी फाउंडर मेम्बर मिलकर निर्णय लेगें की ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय लेवल के पद तक की जिम्मेदारी किसे ओर कितने समय के लिए पद दिए जाएंगे इस समन्वय निर्णय लिया जाएगा बैठक का स्थान का निर्णय नही लिया गया है । इस बैठक मैं लगभग 12 जिलो के सामाजिक कार्यकताओ के साथ विक्रम अछालिया, गौरव चौहान,महेंद्र कन्नौज, चेतन पटेल,नितेश अलावा, विजय चोपड़ा,ओमकारा कटारा,लोकेश मुज़ालदा,सीमा वास्केल, संगीता चौहान,आदिवासी रिना मौर्य,भारत गामड़,मुकेश रावत,दिनेश खरते,भीम गिरवाल,राकेश देवडा,जीवन ठाकुर,चेतन पटेल,मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000