धूमधाम और उल्लास से मनाई गई बिपत्तारणि पूजा।  सिंदरी, शनिवार को जय माता दी मंदिर रांगामाटी सिंदरी में शनिवार को घुमघाम और हर्षोल्लास से मां बिपतारणि की पुजा मनाईं गई।

धूमधाम और उल्लास से मनाई गई बिपत्तारणि पूजा।

सिंदरी, शनिवार को जय माता दी मंदिर रांगामाटी सिंदरी में शनिवार को घुमघाम और हर्षोल्लास से मां बिपतारणि की पुजा मनाईं गई।

महिलाओं में इस पूजा को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। ऐसी मान्यता है कि यह देवी दुर्गा के 108 रूपों में से एक है। बैशाख माह में रथयात्रा के तुरंत बाद के शनिवार या मंगलवार को यह पूजा होती है। भक्त मंदिरों में देवी के लिए भांति भांति के फल मिठाई आदि से उनकी पूजा तथा कथा सुनती है।

बंगाली समुदाय की महिलाएं उपवास रखती हैं और माता को 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल और 13 प्रकार के मिष्ठान अर्पित करती हैं. यह विशेष परंपरा विपत्तियों से मुक्ति व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की जाती है. पूजा स्थल की सफाई, सजावट और भक्तों की सुविधा के लिए समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आयोजन मे आसपास के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. मां विपदतारिणी की पूजा सिंदरी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से परंपरागत रूप से बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ की जा रही है. पूजा का उद्देश्य समाज को हर प्रकार की विपत्तियों और संकटों से सुरक्षित रखना है.।यह पूजा मुख्यतः बंगाल ओडिशा असम एवं झारखंड के क्षेत्रों में मनाई जाती है।

इस अवसर पर धनबाद के युवा समाजसेवी तथा युवा संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने भी माता के दरबार में उपस्थिति दर्ज की तथा कोयलांचल वासियों के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। मौके पर मंदिर कमेटी के संरक्षक तथा जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, अविनाश सिंह, हरेंद्र सिंह, भाई दा, कुमार राजेश, राजु पांडे, इंद्र मोहन सिंह, किशोर प्रसाद तथा आजसू पार्टी के जिला पदाधिकारी पवन शर्मा उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000