रचना दर्शन मंच पर अध्यक्षा सुश्री रजनी प्रभा जी द्वारा आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम

रचना दर्शन मंच पर अध्यक्षा सुश्री रजनी प्रभा जी द्वारा आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम

“रचना दर्शन मंच ”पर हर माह के 5 तारीख को ऑन लाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है|इस के अन्तर्गत इस माह का विषय “सावन महोत्सव” 5 जुलाई 2025 शनिवार शाम 8 बजे से रात्री दस बजे तक “डॉ पुष्पा प्रसाद ” जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ |इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि “श्रीमती मालविका निराज़न ”जी और मुख्य अतिथि के रूप में “डॉ रंजु सिन्हा ”जी उपस्थित थी |

इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण “श्री राजेंद्र आर्या ”जी ने किया गया |सरस्वती वंदना “डॉ रजनी शर्मा” के द्वारा बहुत सुंदर भावों से प्रस्तुत किया गया |

इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन दुबई के श्री जे के मिश्रा जी ने किया गया था.

इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 22 लोगों ने अपनी प्रस्तुति के लिए सूची मे नाम दर्ज किया |

यह सुंदर आयोजन “रचना दर्शन मंच ”की अध्यक्षा “रजनी प्रभा ”तथा संस्था के सभी व्यवस्थापक के सौजन्य से सुनियोजित ढंग से संपन्न हुआ |

इस कार्यक्रम का उदेश्य सदैव रचनात्मक अभिव्यक्ति, साँस्कृतिक चेतना और राष्ट्र धर्म के प्रति प्रतिबद्धता कायम रखने का रहा हैँ |

कवियों ने अपनी रचना के माध्यम से अपने मन के भावों, लोक संस्कृति, परंपराओ और अध्यात्म को काव्य रूप में बहुत ही सुंदर प्प्रस्तुति di |

इस कार्यक्रम में गुजरात से सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्य कर डॉ गुलाब चंद पटेल जी, झारखंड से दिवाकर पाठक जी ने, कोटा राजस्थान से शरीफ खान, पटना से प्रियंका कुमारी, मुजफ्फरपुर से सूचिका श्रीवास्तव राजस्थान से महावीर प्रसाद, पुणे से डॉ शाकिर शेख, पटना से रजनीकांत गिरी, पंजाब से डॉ प्रतिभा प्रकाश, बिहार बेगूसराय से कुमारी बबिता ठाकुर, पटना से सीमा रानी, सुनीता रंजन और डॉ प्रियवदा मिश्रा, रांची से रजनी शर्मा ‘चंदा’ पटना से मीना पांडे, वैशाली से पूनम कुमारी, बेंगलोर से प्रीति राही, अरुण कुमार श्री वास्तव, जहानाबाद से अमूल कुमार, प्रतिभा पांडेय, ‘प्रीति’ गुरु ग्राम से देव प्रिया अमर तिवारी ने अपनी अपनी बहुत ही सुंदर रचनाये प्रस्तुत किया |

सावन का महोत्सव बहुत हसी खुशी के साथ रचनाओ के माध्यम से मनाया गया.|

अंत में आभार रचना दर्शन मंच की अध्यक्षा “श्रीमती रजनी प्रभा “जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया |

 

डॉ गुलाब चंद पटेल

अध्यक्ष गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात

Mo 9904480753

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000