कोयलांचल पत्रकार संघ की स्थापना दिवस संपन्न, संगठन को पुनः मुकाम तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी से पहल करनी होगी।

कोयलांचल पत्रकार संघ की स्थापना दिवस संपन्न, संगठन को पुनः मुकाम तक पहुंचाने के लिए ईमानदारी से पहल करनी होगी।

कोयलांचल पत्रकार संघ के शालीमार स्थित मुख्य कार्यालय में शुक्रवार को 34 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान संघ के पुराने दिवगंत साथियों को याद कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद, समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव संजय पांडेय, महामंत्री राहुल मिश्रा, अध्यक्ष सुनील सिंह, संरक्षक सीडी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, सह कोषाध्यक्ष काजल राय ने चित्र पर माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर कलम के सिपाहियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिसके बाद बारी बारी से सभी पत्रकार साथियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं संयुक्त रूप से केक काटा गया। इस दौरान संघ की ओर से सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अंगवस्त्र एवं कलम देकर उन्हें सम्मानित किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा कि जब पत्रकारों पर उत्पीड़न की घटना बढ़ गई थी। तब उनके आवाज को उठाने के लिए 11 जुलाई 1992 को कोयलांचल पत्रकार संघ की स्थापना की गई थी। संघ ने पत्रकारों की अनेक लड़ाइयां लड़ी। साथ ही पत्रकारों को सम्मान दिलाने का काम किया। जो आज भी ऐतिहासिक रही। कहा जिले में पत्रकारों का एकमात्र संगठन कोयलांचल पत्रकार संघ है। संगठन की एकजुटता ही हमारी शक्ति है। संघ को जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी, हम साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से चिंतन शिविर लगाने की बात कही। कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संघ ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। संघ की मजबूती का प्रयास करे। संगठन का विस्तार करें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कोयलांचल पत्रकार संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा ने कहा कि संघ एक परिवार हैं। जहां कोई बड़ा छोटा नहीं। पत्रकारों के हितों एवं सम्मान की रक्षा करना हमारा एकमात्र उद्देश्य है। संघ पत्रकारिता क्षेत्र के साथ समाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर कार्य कर रहा है। अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने पत्रकारों को अपने दायरा में रहकर कार्य करने की बात कही। कहा अगस्त माह में चिंतन शिविर लगाया जाएगा। जल्द ही तिथि की घोषणा की जाएगी। संघ के सचिव अरुण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।मौके पर गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रभारी अवधेश कुमार, पवन कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह, आशीष घोष, गणेश तिवारी, मंगल सिंह, जिष्णु गोपाल सिंह, मनोज यादव, सूर्यभान मिस्त्री, सतेंद्र चौहान, कृष्णा चौरसिया, जगत नारायण पाठक, शशि मिश्रा, दीपक गुप्ता, गुलजार आलम, राजेंद्र कुमार, एहसान जख्मी, राजकुमार तांती, शिवम पांडेय आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000