स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर सेक्टर 24 में बाल कहानी कार्यक्रम का आयोजन

स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर सेक्टर 24 में बाल कहानी कार्यक्रम का आयोजन

 

गांधी नगर सेक्टर 24 स्थित स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय में, दिवंगत बाल साहित्यकार जीव राम जोशी की बाल कथा श्रृंखला के अंतर्गत प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. गुलाब चंद पटेल द्वारा बाल कथाएँ प्रस्तुत करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया दिनांक 21 जुलाई 2024 को दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. पटेल ने बच्चों को शिकार की प्रेरक कहानी, मौत से संघर्ष, हाथी के बच्चे द्वारा तेंदुए से लड़ने की साहसिक कहानी सुनाई। इसके अलावा, डॉ. पटेल ने महात्मा गांधी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के उदाहरणों के साथ बच्चों को नशे की लत के बारे में मार्गदर्शन दिया।

साथ ही, बच्चों को आत्महत्या रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने का तरीका भी दिखाया गया, आज एक रिपोर्ट के अनुसार 9 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं में आत्महत्या करने की संभावना सबसे अधिक होती है।डॉ. पटेल जी ने आत्म हत्या निवारण जागरूकता अभियान अंतर्गत बचों को मार्ग दर्शन किया गया.

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता बेन पटेल और शिक्षकगण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में जीव राम जोशी बाल कहानी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय को सहयोग देने के लिए गुजरात शैक्षिक सांस्कृतिक मंच के संयोजक तखू भाई सांडसुर, सह-संयोजक डॉ. महेश भाई ठाकर और कार्यक्रम समन्वयक श्याम जी देसाई द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र स्वामी विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता पटेल को गुजरात शैक्षिक सांस्कृतिक मंच के सदस्य डॉ. गुलाब चंद पटेल द्वारा प्रदान किया गया।

प्रधानाचार्य संगीता पटेल ने डॉ. पटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए बाल साहित्य, व्यसन मुक्ति और आत्महत्या रोकथाम कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया।

 

डॉ. गुलाब चंद पटेल

बाल साहित्यकार

हिंदी गुजराती

सदस्य शैक्षिक सांस्कृतिक मंच भावनगर

MO 8849794377

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000