सुदामडीह पुलिस ने चोरी में शामिल 6 अभियुक्तों को धनबाद जेल भेज दिया गया।

सुदामडीह पुलिस ने चोरी में शामिल 6 अभियुक्तों को धनबाद जेल भेज दिया गया।
सुदामडीह थाना परिसर में सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। वही प्रेस वार्ता के दौरान सिंदरी डी एस पी आशुतोष कुमार सत्यम ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा की नगीना बाजार स्थित दिलीप ज्वेलर्श में 17 जुलाई 2025 की रात के समय अज्ञात चोरों ने छत का एलबस्टर तोड़ कर ज्वेलरी एवं सीसीटीवी मॉनिटर चोरी के आरोप में शंभू वर्मा भौंरा निवासी के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 61/25 अंकित किए गया था। कहा की कांड के अनुसंधान के आधार पर सुदामडीह पुलिस ने कांड में संलिप्त कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ ज्वेलरी एवं मॉनिटर बरामद किया गया।
कुछ दिन पूर्व भौरा बाजार में हुए सोने चांदी के दुकान में चोरी की घटना का उद्वभेदन किया गया
DHANBAD POLICE
घटना व उद्भेदन की अतिसंक्षिप्त
वादी शभू वर्मा साकीन भौरा बाजार थाना भौरा ओ०पी० जिला धनबाद के लिखित आवेदन के आधार पर वादी के नगीना बाजार स्थित दिलीप जवेलर्स मे रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा एलबेसटर सिट तोड़कर ज्वेलरी एवं CCTV मोनीटर चोरी कर लेने के
कांड वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में सलित कुल 06 अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया गया एवं उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये कुछ ज्वेलरी एवं मॉनिटर को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त शेष बचे (01) अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
अपराधिक इतिहास :-
ओम प्रकाश कुमार भुईया उर्फ उस्ताद, उम्र-19 वर्ष, पे० तापेश्वर भुईया, पता नुनुडीह नीचे घोडा नियर पुल के सामने, थाना सुदामडोह, जिला धनबाद
गिरिडीह निमिया घाट थाना काड सं0-24/25, दिनांक-12.03.2025, धारा-310/2) BNS
अविनाश कुमार तांती, उम्र 19 वर्ष लगभग, पिता सनोज तांती, पता नुनुडीह नीचे धौडा, थाना सुदामडीह, जिला धनबाद
गिरिडीह निमिया घाट थाना कांड सं0-24/25, दिनांक 12.03.2025, थारा 310(2) BNS
* गिरफ्तारी अपराधकर्मियों की विवरणीः-
1. श्रवण कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- विजय कुमार साव, सा) नुनुडीह नियर काली दुर्गा मंदिर, थाना-सुदामडीह, जिला धनबाद।
2. राहुल गौराई, उम्र 19 वर्ष, पिता मिठु गोराई, पता नुनुडीह बस्ती, थाना सुदामडीह, जिला धनबाद।
3. ओम प्रकाश कुमार भुईया उर्फ उस्ताद, उम्र-19 वर्ष, पिता तापेश्वर भुईया, पता नुनुडीह नीचे धौडा नियर पुल के सामने, थाना सुदामडीह जिला धनबाद
। 4. अविनाश कुमार तांती, उम्र 19 वर्ष लगभग, पिता सनीज ताती, पता नुनुडीह नीचे धौडा, थाना सुदामडीह, जिला धनबाद
5. सुमित कुमार सिह उर्फ मुरली, उम्र 18 वर्ष, पिता मनोरंजन सिंह, पता नुनुडीह बस्ती, थाना सुदामडीह जिला धनबाद। 6. कृष्णा राज पासवान, उर्फ मोनु पासवान, उम्र 18 वर्ष, पिता राम बालक पासवान, पता नुनुडीह बस्ती सरकारी स्कुल के पास, थानाःसुदामडीह जिला धनबाद
* बरामद सामग्री की विवरणीः-
1 (सोने जैसा) आर्टिफिशियल पंजा 2 सेट!
2. LG कम्पनी का एक मोनिटर जिसका मौडल न०- W1642S-PF, SN-81 INLUS01 1582 वायर सहित अभि० राहुल गोराई के
घर के छत से बरामद
3. अटोमेटेड स्प्रिंग चाकु 1 पीस।
4. दो बडा पेचकस।
5. एक छोटा टेस्टर।
6 श्रवण कुमार के पास से ब्लू रंग का जीन्स, उजला शर्ट, गमछा (घटना के समय पहना हुआ था)।
* छापामारी दल :-
1. पु०नि० आशुतोष कुमार जोरापोखर अंचल ।
2. पु०अ०नि० मो० अफरोज सुदामडीह थाना ।
3. स०अ०नि० चन्दन कुमार शर्मा सुदामडीह थाना ।
4. सुदामडीह थाना सशस्त्र बल
-: -पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000