अवैध खनन बना काल: केशरगढ़ा में चाल धंसने से मचा हड़कंप, मलबे में दबे कई मज़दूर, एक की मौत, इस मामले को लेकर नरेंद्र जोशी ने किया ट्वीट* PM CM JHARKHAND

*अवैध खनन बना काल: केशरगढ़ा में चाल धंसने से मचा हड़कंप, मलबे में दबे कई मज़दूर, एक की मौत, इस मामले को लेकर नरेंद्र जोशी ने किया ट्वीट*

PM CM JHARKHAND

ऐसा पुलिस अधिकारी को झारखंड सरकार द्वारा तुरंत ही निलंबित कर देना चाहिए जो कि उनके क्षेत्र में चल रहा अवैध कोयला की जानकारी उन्हें नहीं है।

माररहे हैं बार-बार मजदूर तथ्य के लोग पुलिस अधिकारी एवं धनबाद के सांसद विधायक मालामाल जिम्मेवार है कौन।

कोयलांचल में एक बार फिर ज़मीन के भीतर मौत ने दस्तक दी है, बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंस गई, जिससे कई मज़दूर धंसे मलबे में बुरी तरह से दब गए.

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई,जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

इस घटना में दर्जनों लोगों के दबकर मारे जाने की सूचना है,फिलहाल घंटों की मशक्कत के बाद एक मज़दूर का शव बरामद किया गया है, जबकि बाकी की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है.बताया जाता है कि चुनचुन नामक व्यक्ति द्वारा यहां अवैध खनन कराया जा रहा था,लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को न होना कई सवालिया निशान को जन्म दे रहा है. इस मलबे में ज्यादा की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के दबे होने की सूचना है.

जोशी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार dhanbad के लोकप्रिय सासंद ढुल्लू महतो के करीबी चुनचुन गुप्ता द्वारा कराया जा रहाथा अवैध खनन॥

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000