*न्यू प्राथमिक विद्यालय चिटाही (छाताबाद) का अंचल अधिकारी बलियापुर ने किया निरीक्षण,* 

*न्यू प्राथमिक विद्यालय चिटाही (छाताबाद) का अंचल अधिकारी बलियापुर ने किया निरीक्षण,*

*शीघ्र विकास कार्यों का दिया आश्वासन*

चिटाही/परसबनियाँ, 29 जुलाई 2025:

बलियापुर अंचल के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने आज परसबनियाँ पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय, चिटाही (छाताबाद) का औपचारिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विद्यालय की जर्जर स्थिति और आधारभूत सुविधाओं की कमी को लेकर पूर्व में *BIT सिंदरी के प्राध्यापक राहुल कुमार के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन* के आलोक में किया गया।

अंचल अधिकारी श्री सिंह ने विद्यालय परिसर का विस्तृत निरीक्षण कर विभिन्न आवश्यकताओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय भूमि की मापी, चारदीवारी निर्माण, भवन की मरम्मत, शौचालयों की समुचित व्यवस्था, डिजिटल कक्षाओं हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पुस्तकालय की स्थापना तथा विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया।

 

श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इन सभी विकास कार्यों की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया।

 

अंचल अधिकारी ने विद्यालय में कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की और सहायक शिक्षिका को निर्देशित किया कि यह आपका दायित्व है कि जो बच्चे नहीं आ रहे हैं ,आप उनके घर जाएं, उनके अभिवाहक से संपर्क करें और बच्चों को विद्यालय आने हेतु प्रेरित करें l साथ ही उपस्थित छोटे बच्चों से बातचीत की और पढ़ाई के प्रति उनके हौसले को बढ़ाया l

 

स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के इस सक्रिय प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही विद्यालय की आधारभूत संरचना में व्यापक सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों को सुरक्षित, सुसज्जित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सकेगा।

निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित रहे, जिनमें श्री गोरा चंद महतो, डॉ. राहुल कुमार, श्री अजय कुमार, श्री अशोक महतो, पंचायत मुखिया श्री राजाराम रजक, श्री रामप्रसाद महतो, श्री रंजीत निषाद, श्री रंजीत श्रीवास्तव, श्री विनोद मलिक, श्री अनिल सिंह, श्री हराधन गोराई सहित अन्य ग्रामीण सम्मिलित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000