आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन ।

आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन ।

माननीय राष्ट्रपति का उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया स्वागत

 

माननीय राष्ट्रपति की मेजबानी करना एक सम्मान और जीवन भर का यादगार अनुभव – उपायुक्त

 

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को दी बधाई

 

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आज भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंची।

 

इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने माननीय राष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।

 

इसके बाद माननीय राष्ट्रपति का कारकेड एयरपोर्ट से सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल पहुंचा।

 

सबसे पहले माननीय राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट के साथ फोटोशूट कराया। इसके बाद उन्होंने अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन

के अंतर्गत कार्यरत जनजातीय महिलाओं द्वारा सामुदायिक नवाचार पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। माननीय राष्ट्रपति ने यहां निर्मित हस्तशिल्प वस्तुओं को देखा और इसकी सराहना की। तत्पश्चात माननीय राष्ट्रपति एकेडमिक प्रोसेशन में शामिल होकर मुख्य समारोह स्थल में प्रवेश कर मंच पर पहुंची।

 

मंच से माननीय राष्ट्रपति द्वारा संस्थान के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट का विमोचन किया। साथ ही 20 गोल्ड मेडलिस्ट को स्वर्ण पदक प्रदान किया। वहीं अपने अभिभाषण में माननीय राष्ट्रपति ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। माननीय राष्ट्रपति ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने, अपने ज्ञान को जनहित का माध्यम बनाने, ग्रीन इंडिया का निर्माण करने, भारत में हो रहे ऐतिहासिक परिवर्तन का सहभागी बनने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम के समाप्ति के बाद माननीय राष्ट्रपति का कारकेड वापस बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद माननीय राष्ट्रपति ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर धनबाद से प्रस्थान किया।

 

वहीं माननीय राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण माननीय राष्ट्रपति का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। भारत के माननीय राष्ट्रपति की मेजबानी करना वाकई एक सम्मान और जीवन भर का यादगार अनुभव है।पाथरडीह से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर मुजाहिद की खास रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000