वरिय अधिकारी चुनाव को लेकर पस्त, चासनाला में कोयला चोर मस्त*

*वरिय अधिकारी चुनाव को लेकर पस्त, चासनाला में कोयला चोर मस्त
सिंदरी/ चासनाला। धनबाद जिला में फिलहाल एसएसपी श्री हृदीप पी. जनार्दन के काबिलियत का लोहा सभी मान रहे हैँ और उनके साथ सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत के सक्रियता के कायल हैँ। वही उनके कुछ थाना प्रभारी या तो सुस्त हैँ या फिर उनका फिलहाल नेटवर्क कमजोर है, जिसके कारण क्षेत्र में कोयला चोरी चरम पर होने के वाबजूद उन्हें कहीं भी कोयला चोरी होती नहीं दिखती, जो आश्चर्य की बात है। रविवार को अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला का फोटो और उससे सम्बंधित जानकारी इकठ्ठा करने क्षेत्र में पहुँचे तो पाया कि चासनाला के रिवर साइड समसान घाट के पास अवैध कोयले का भंडारण देखने को मिला। जब उस अवैध कोयले का श्रोत पता किया तो पता चला कि गौशाला ओपी के रिवर साइड एवं चासनाला कांटा घर के पास से कुछ कोयला चोर कोयला का अवैध भंडारण कर दिन से रात तक में लगभग 20 से 25 टन कोयला नदी के पार बंगाल के इछड़ में अवैध कांटा लगाकर कोयला की खरीद एवं ट्रांसपोर्टिंग हो रही है। स्थानियों से बात की गयी तो जानकरी मिली कि कुछ लोग मुँह बांध कर मोटरसाइकिल एवं स्कूट से कच्चा कोयला बोरे में एवं बड़ा – बड़ा चट्टान लेकर आते हैँ और उसे नदी पार भेज देते हैँ।