गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को सख्त चेतावनी, शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई*

*गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को सख्त चेतावनी, शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई*

*सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का करेंगे पालन*

*सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई*

*डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी*

मुहर्रम को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार समेत सभी पदाधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद थे।

इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट एवं समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन भी कर लेंगे।

 

एसएसपी महोदय ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम थाना अथवा डायल 112 को देने की अपील भी की।

 

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस थाना के अलावा डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 03262311217 / 9262998499 / 8210840901 पर सूचना साझा कर सकते हैँ। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 

एसएसपी महोदय ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने ताजिया की ऊंचाई को कम रखने की भी अपील की ताकि मार्ग में कहीं भी अवरोध उत्पन्न न हो और हादसे से बचा जा सके।

 

उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों की सूचना पुलिस को देने, त्योहार में प्रशासन के साथ मौजूद रहने की अपील की।

 

एसएसपी महोदय ने सभी अखाडा दल को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन समिति द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को पहचान पत्र निर्गत करना होगा और पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करनी होगी। उन्होंने सभी से ख़तरनाक स्टंट न करने की भी अपील की।

 

बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी डीएसपी व एसडीपीओ समेत जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000