बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और

बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ 15 अगस्त , मंगलवार को सेंटर 1 पर मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआईटी सिंदरी के निर्देशक डॉ घनश्याम सर और बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र प्रकाश सर,मोहित सर, रितेश सर,रजनी मैम,शिवानी मैम और स्वर्णिका मैम थी। साथ ही संस्थान से जुड़े स्वयंसेवक और बच्चे मौजूद थे । प्रयास इंडिया में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ घनश्याम सर द्वारा ध्वजारोहण किया गया और इस अवसर पर कई तरह के देशभक्ति कार्यक्रम जैसे भाषण , देशभक्ति गीत और नृत्य जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया । घनश्याम सर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र बच्चे हैं और हमें हमेशा इसकी प्रगति के लिए काम करना चाहिए। संस्था के पूर्व स्वयंसेवकों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और संस्था के लिए कार्य कर रहे स्वयंसेवकों की सराहना की। अंत में बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया और साथ ही प्रयास इंडिया के पूर्व छात्र के द्वारा कॉपी, पेंसिल, कलम का वितरण किया गया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के स्वयंसेवकों का योगदान रहा।