रोहड़ाबांध ( सिंदरी ) , आज ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के अंतर्गत रोहड़ाबांध ,

रोहड़ाबांध ( सिंदरी ) , आज ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के अंतर्गत रोहड़ाबांध , सिंदरी में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में डॉ. नरेंद्र दाभोलकर

की 11 वीं शहादत पर राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस मनाई गई । संचालन विकाश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया ।

इस अवसर मुख्य रूप से ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के सचिव भोला नाथ राम , एडवा के मिठू दास , रानी मिश्रा , सुबल चंद्र दास , गौतम प्रसाद , प्रफुल कुमार स्वयं , राजू ठाकुर व शिबू राय , लवली कुमारी आदि लोग मौजूद थे ।

डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के पश्चात सभी उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।

हेमंत कुमार जायसवाल द्वारा डॉ. नरेंद्र दाभोलकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कि जिले में वर्ष 2018 से आज के दिन डॉ. नरेंद्र दाभोलकर का शहादत पर राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस अंधविश्वास , शिक्षा , स्वास्थ्य आदि विषयों पर मनाते आ रही है । इसी कड़ी में आज भी राज्य व जिले के भिन्न गांवों में मनाई जा रही है । धनबाद प्रखंड के अंतर्गत 7 नंबर खरिकाबाद में मनाई गई ।

आज काफी लंबे संघर्ष एवं बलिदान के बाद मिली आज़ादी 76 वर्ष पूर्ण हो गई , पर हमारे शहीदों के सपने अब तक पूरे नहीं हुए । सामाजिक , आर्थिक , गैरबराबरी , विषमता , शिक्षा , स्वास्थ्य , कुपोषण , अंधविश्वास से लेकर विस्थापन , पलायन एवं बेरोजगारी आदि तक की समस्याएं अब भी राज्य व देश के सामने चुनौती बना हुआ है ।

समाज में व्याप्त मानसिक जड़ता व अवैज्ञानिक सोच , देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के रास्ते में एक बड़ी बाधा है । ऐसे में बेहद जरूरी है की देश में अंधश्रद्धा , अंधविश्वास विरोधी अभियान के प्रखर प्रवक्ता एवं तर्कशील आंदोलन के प्रतीक बन चुके डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की शहादत को याद कर उनके सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास हम सभी की जिम्मेवारी है । छोड़ मजहब परस्ती , अंधविश्वासों से परे हट .. हम एक है तो करोड़ों है वरना कुछ भी नही

विज्ञान को मानों अंधविश्वास को नही आदि बातों के अपने विचार रखें ।

डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के शहादत दिवस पर राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस व राष्ट्रीय व्यापी अभियान समुदायों के बीच नजदीकियां बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण के लिए देशव्यापी अभियान ” मेरे घर आ के तो देखो ” बड़े पैमाने पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अभियान को गति दी जाएगी ।

इसके साथ उपरोक्त वक्ताओं द्वारा भी अपने विचार रखा गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000